30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो गेम सेंटर की आड़ में चल रहे ऑनलाइन जुआघर का पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार

आईजी की स्पेशल टीम ने की कार्रवाई- सट्टा लगाते एक को पकड़ा

2 min read
Google source verification
वीडियो गेम सेंटर की आड़ में चल रहे ऑनलाइन जुआघर का पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार

वीडियो गेम सेंटर की आड़ में चल रहे ऑनलाइन जुआघर का पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार

बीकानेर. नयाशहर थाना इलाके में वीडियो गेम सेंटर की आड़ में चल रहे ऑनलाइन जुआघर का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। जुआघर से जुआ खेल रहे आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उपकरण बरामद किए हैं।

यह कार्रवाई आईजी ओमप्रकाश की विशेष टीम ने की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा एवं सीआई मनोज शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम में हवलदार नानूराम गोदारा, लक्ष्मण, नानूराम नायक, सिपाही गंगाराम एवं नयाशहर पुलिस थाने के प्रशिक्षु रामगोपाल शामिल थे।दरअसल, सर्वोदय बस्ती में महबूब अली के घर में एक दुकान बनी हुई है।

इसी दुकान पर पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश दी, जहां पर ऑनलाइन वीडियो गेम की आड़ में ऑनलाइन जुआघर (कसीनो) चल रहा था। पुलिस ने यहां से 11 कसीनो मशीनें, पेटीएम क्यूआर कोड मशीन, चार मोबाइल, नकद रुपए एवं आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जो ऑनलाइन जुआ खेल रहे थे।

वहीं पुलिस टीम ने सर्वोदय बस्ती में सट्टा पर्ची करते एक युवक को पकड़ा, जिसके पास से दो मोबाइल, सट्टा पर्ची व 8813 रुपए नकद बरामद किए। प्रशिक्षु उपनिरीक्षक रामगोपाल ने बताया कि जुआघर से पकड़े गए लोगों में महबूब, रोहित, किशोर, कोजूसिंह, अचाराम, सुरेन्द्र, सुरेन्द्र बेलदार शामिल हैं। इनके कब्जे से 2295 रुपए नकदी बरामद की गई।

मची अफरा-तफरी

सर्वोदय बस्ती में पंडित धर्मकांटे के पीछे जब भारी पुलिस बल पहुंचा, तो मोहल्ले के लोग सकपका गए। जुआघर में मौजूद लोगों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सेंटर को घेर रखा था, जिससे कोई भाग नहीं पाया।

वहीं जुआघर में कार्रवाई के चलते अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस कार्रवाई को लेकर विभिन्न तरह की अफवाहें फैलीं, लेकिन बाद में जब जुआघर का पता चला, तो लोगों ने राहत की सांस ली।

कांस्टेबल निलंबित, थानेदार की भूमिका की जांच कराएंगे

सर्वोदय बस्ती में खुलेआम ऑनलाइन जुआघर चलने की शिकायत मिली थी। इस पर स्पेशल टीम का गठन कर कार्रवाई की गई। खुलेआम ऑनलाइन जुआघर चलने पर बीट कांस्टेबल बद्री मीणा को निलंबित किया गया है। मामले में थानेदार की भूमिका की जांच कराई जाएगी।

ओमप्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज

Story Loader