23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमारी फुलझड़ी रोशन करेगी हरियाणा में भी दिवाली

बाजार में इस बार नई-नई वेरायटी के पटाखे बच्चों से लेकर युवाओं को लुभा रहे है। पटाखों की बिक्री भी शुरू हो गई है। दुकानदारों की माने तो इस बार तेज धमाकों की बजाय ग्राहक आसमान में होने वाली रंगबिरंगी आतिशबाजी वाले पटाखे लेने ज्यादा पसंद कर रहे है।

2 min read
Google source verification

बीकानेर. वैसे तो देशभर में शिवकाशी के पटाखे प्रसिद्ध है। परन्तु फुलझड़ी की आपूर्ति स्थानीय पटाका उत्पादकों की ओर से ही ज्यादा आपूर्ति की जाती है। बीकानेर में फुलझड़ी बनाने वाली कई यूनिट्स चल रही है। इनसे राजस्थान के साथ हरियाणा में भी आपूर्ति की जाती है। कई महीने पहले ही कारीगर फुलझड़ी तैयार करने के काम में जुट जाते है। प्रदेश के अधिकांश जिलों से ऑर्डर के अनुसार यहां से करीब एक महीने पहले सप्लाई शुरू कर दी गई। इस बार भी बड़े पैमाने में फुलझड़ी की आपूर्ति की गई है।

सायरन के साथ जलेगी टॉर्च, सात बार आसमान में होगी आतिशबाजी

बीकानेर. पटाखें छोड़ने के दौरान बजते साइरन, म्यूजिक के साथ घूमती चकरी, आसमान में आतिशबाजी के साथ रंग-बिरंगी ...ऐसे ही खास पटाखें इस बार बाजार में उपलब्ध है। बाजार में इस बार नई-नई वेरायटी के पटाखे बच्चों से लेकर युवाओं को लुभा रहे है। पटाखों की बिक्री भी शुरू हो गई है। दुकानदारों की माने तो इस बार तेज धमाकों की बजाय ग्राहक आसमान में होने वाली रंगबिरंगी आतिशबाजी वाले पटाखे लेने ज्यादा पसंद कर रहे है। साइरन, हेलीकॉप्टर, बटरफ्लाई जैसे पटाखें ग्राहकों को लुभा रहे है। आने वाले दो दिनों में पटाखों की बिक्री परवान चढ़ेगी। नई-नई रेंज आने के चलते बिक्री में पिछले साल के मुकाबलें 20 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी होने की संभावना है। बाजार में भी इस तरफ के फैंसी पटाखों की मांग अधिक है। यही वजह है की इस बार तेज धमाकों की बजाय रंग-बिरंगी आतिशबाजी वाले पटाखें बाजार में अधिक है।

दामों में बढ़ोतरी

इस बार बाजार में बिक्री बढ़ने के साथ ही पटाखों के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। पटाखों की कई रेंज इस बार भी उपलब्ध है। बिक्री की बात करें तो धनतेरस से लेकर दीपावली तक बिक्री में बढ़ोतरी होगी। इस बार पिछले साल के मुकाबलें बढ़ोतरी होने की संभावना है। साथ ही पटाखों के दामों की बात करें तो इस बार 10 से 15 फीसदी तक महंगे हुए है।

इस बार नई रेंज

बीकानेर में शिवकाशी से पटाखें आते है। इस बार पटाखों की काफी वेरायटी बाजार में उपलब्ध है। सबसे खास फैंसी पटाखें बड़ी संख्या में आए हुए है। बिक्री भी धीरे-धीरे बढ़ रही है। इस बार ग्राहकों की ओर से भी तेज धमाकों के बजाय फैंसी पटाखों की मांग अधिक की जा रही है। यही वजह है की इस बार फैंसी पटाखें सबसे ज्यादा मंगवाए गए है।

-वीरेंद्र किराडू, एसोसिएशन पदाधिकारी

यह पटाखें इस बार खास

स्काई शो जिसमें 25 अलग अलग रंग-बिरंगे साउंड, स्काई कुटी में गोल्डन कलर के साथ आतिशबाजी, सिग्नल रॉकेट जिसमें एक साथ सात बार आसमान में रोशनी, पॉप गोल्ड अनार इसमें गोल्डन में क्रैकलिंग, सायरन टॉर्च इसमें सायरन के साथ टॉर्च जलेगी। इसके अलावा बटर-फ्लाई, फोटो फ्लैश, म्यूजिकल चकरी, सायरन शॉट, लाइटिंग पटाखा सहित अन्य।

पटाखों के दाम

नाम - दाम

गंगा जमुना- 48 से 90

अनार मीडियम- 230 से 350

बड़ी अनार- 350-650

छुरछुरी- 15 से 250

बुलेट-40 से 120

चकरी- 110 से 350

सायरन टॉर्च- 150 से 300

पॉप गोल्ड अनार- 170 से 200 तक

सिग्नल रॉकेट- 65 से 85 रुपए नग

स्काई चुटी- 225 से 300

स्काई शो- 650 से 850