scriptचार महिलाओं के जिम्मे रहेगी पंचायत समितियों की बागड़ोर | Panchayat committees will be responsible for four women | Patrika News

चार महिलाओं के जिम्मे रहेगी पंचायत समितियों की बागड़ोर

locationबीकानेरPublished: Oct 22, 2020 11:59:32 pm

Submitted by:

Vimal

पंचायत चुनाव :
जिले की 9 पंचायत समितियों में से चार में चुनी जाएगी महिला प्रधान

चार महिलाओं के जिम्मे रहेगी पंचायत समितियों की बागड़ोर

चार महिलाओं के जिम्मे रहेगी पंचायत समितियों की बागड़ोर

 

बीकानेर. पंचायत चुनाव में जिले की ९ पंचायत समितियों में पंचायत समिति सदस्यों के साथ प्रधान और उप प्रधान का निर्वाचन होना है। चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन विभाग तैयारियां में जुट गया है। इन चुनावों को लेकर हालांकि अभी तक राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से तारीखों की घोषणा नहीं की गई है। जिले में 9 पंचायत समितियों में मतदान के जरिए 161 पंचायत समिति सदस्यों को चुनाव होना है। साथ ही पंचायत समिति प्रधान और उप प्रधान भी चुने गए। चुनावों को लेकर निकाली जा चुकी लॉटरी में जिले की 9 पंचायत समितियों में इस बार चार पंचायत समितियों की बागड़ोर महिलाओं के हाथ रहेगी। चार पंचायत समितियों में प्रधान महिलाएं चुनी जाएगी।

 

दो सामान्य, एक-एक एससी व ओबीसी
पंचायत समितियों में प्रधान को लेकर निकाली जा चुकी लॉटरी में 9 में से चार पंचायत समितियों में वर्गवार आरक्षण के तहत दो सामान्य महिलाएं और एक-एक अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण निर्धारित हुआ। वर्गवार प्रधान पद के आरक्षण अनुसार पंचायत समिति कोलायत और नोखा सामान्य महिला, पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग तथा पंचायत समिति पांचू अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है।

 

वर्गवार प्रधान पद आरक्षण
जिले में पंचायत समिति प्रधान के वर्गवार आरक्षण को लेकर निकाली गई लॉटरी में पंचायत समिति खाजूवाला में सामान्य, कोलायत में सामान्य महिला, पूगल में अनुसूचित जाति, श्रीडूंगरगढ़ में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, बीकानेर में सामान्य, नोखा में सामान्य महिला, पांचू में अनुसूचित जाति महिला, लूणकरनसर में सामान्य और बज्जू खालसा में अन्य पिछड़ा वर्ग प्रधान पद के लिए आरक्षित हुए।

पंचायत समिति आरक्षण की स्थिति
खाजूवाला सामान्य
कोलायत सामान्य महिला
पूगल अनुसूचित जाति
श्रीडूंगरगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
बीकानेर सामान्य
नोखा सामान्य महिला
पांचू अनुसूचित जाति महिला
लूणकरनसर सामान्य
बज्जू खालसा अन्य पिछड़ा वर्ग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो