
patrika job alert
कृषि विभाग में सहायक कृषि अधिकारियों के 130 पदों पर भर्ती
बी कानेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कृषि विभाग में सहायक कृषि अधिकारियों के १३० पदों पर भर्ती के लिए सोमवार को भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन छह जून से तीस जून तक भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदनों में संशोधन एक जुलाई से सात जुलाई तक होगा।
अभ्यर्थियों का चयन संवीक्षा परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा। प्रदेश के युवाओं को कई महीनों से इस परीक्षा का इंतजार था। वहीं सेवा चयन बोर्ड की ओर से कृषि पर्यवेक्षकों के १८३२ पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है।भर्ती से कृषि क्षेत्र के युवाओं में बेरोजगारी कम होगी।
1218 पदों पर भर्तियों का मौका
उत्तराखंड वन विभाग की ओर से 1218 फॉरेस्ट गार्डों की भर्ती होगी। इंटर कला विषय वाले भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन चार जुलाई तक होंगे। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने पिछले वर्ष अगस्त में इन पदों के लिए आवेदन मांगें थे। लेकिन शैक्षिक योग्यता के मामले में विवाद बढऩे पर भर्ती को स्थगित कर दिया गया। जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन किया था, उनको दुबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
पुलिस भर्ती : जो आप जानना चाहते हो
राजस्थान पुलिस की ओर से प्रदेश में १३ हजार ४१२ पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन अभ्यर्थी को अपनी ही आईडी से करना होगा। पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट किया कि दूसरे की आईडी से ऑनलाइन फार्म भरने पर आवेदन को रद्द भी किया जा सकता है। जिन अभ्यर्थियों ने पिछली विज्ञप्ति में भी आवेदन किया था, उनको आवेदन दुबारा करना होगा। लेकिन परीक्षा शुल्क नहीं वसूली जाएगी। पुलिस मुख्यालय ने यह भी स्पष्ट किया जिन अभ्यर्थियों ने २०१७ की भर्ती में ऑफलाइन आवेदन किए थे उनको भी अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
पिछले आवेदन के आधार पर अभ्यर्थी मुख्यालय से पोस्टल ऑर्डर भी वापस ले सकेंगे। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन २५ मई से १४ जून तक होंगे। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र इस बार भी विभाग की ओर से ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। इसमें सामान्य क्षेत्र में कांस्टेबल सामान्य के ११०८४, कांस्टेबल चालक के ७४३, कांस्टेबल बैण्ड के १३२, घुडसवार के ३४, ऑपरेटर के २०२ व श्वान दल के १७ पद शामिल है। टीएसपी क्षेत्र में कांस्टेबल सामान्य के ८७२, चालक के १८, कांस्टेबल बैण्ड के १२ पद है। दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को सामान्य क्षेत्र में माना जाएगा। जबकि उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटे में दूसरे प्रदेश के खिलाड़ी मान्य नहीं होंगे। अभ्यर्थियों का चयन लिखित व शारीरिक परीक्षा के आधार पर होगा।
1832 पदों पर पर्यवेक्षकों की भर्ती
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने कृषि पर्यवेक्षकों के १८३२ पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए १५८९ व अनुसूचित क्षेत्र के लिए २४३ पद है। ऑनलाइन आवेदन पांच जुलाई से तीन अगस्त तक होंगे। परीक्षा सितम्बर- अक्टूबर माह में होने की संभावना है। परीक्षा में ४०० अंकों के १०० प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम विभाग जल्द जारी करेगा।
3151 पदों पर भर्तियों का मौका
राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड सहित अन्य कंपनियों में ३१५१ जूनियर असिस्टेंट, अकाउंटेंट, जूनियर लीगल ऑफिसर और स्टेनोग्राफर सहित अन्य पदों पर भर्ती होगी। ऑनलाइन आवेदन ११ जून तक होंगे। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा। ऑनलाइन परीक्षा में वस्तुनिष्ठ तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे। ऑनलाइन परीक्षा के दो भाग होंगे और इसमें दो घंटे का समय मिलेगा।
Published on:
30 May 2018 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
