
students
संभाग के सबसे बड़े कॉलेज राजकीय डूंगर महाविद्यालय की क्लास में विद्यार्थियों ने आना अभी तक शुरू नहीं किया है। छात्र संघ चुनाव खत्म हुए एक महीना बीत चुका है।
बावजूद क्लास तो दूर परिसर में भी गिने-चुने विद्यार्थी नजर आते हैं। जबकि विद्यार्थियों को एडमिशन लिए दो महीने हो चुके हैं।
छात्रों की कम आवाजाही को देख अब लैक्चरार भी क्लास में नहीं आते हैं। वहीें विद्यार्थी कॉलेज टाइम इधर-उधर घूमकर व खाली बैठकर पूरा कर घर चले जाते हैं।
पत्रिका संवाददाता जब कॉलेज पहुंचा तो देखा कि छात्र संघ चुनाव खत्म होने के बाद विरोध प्रदर्शनों का दौर अभी भी जारी हैं।
कॉलेज में सभी संगठन अपने-अपने मुद्दे लेकर कॉलेज के आगे प्रदर्शन और प्राचार्य को ज्ञापन देने में व्यस्त हैं।
छात्रों से पूछा कि क्या यहां क्लास लगती है या नहीं। तब छात्रों का कहना था कि रोज आते हैं और बैठकर चले जाते हैं। क्लास क्यों नहीं लगती हमें नहीं मालूम।
उधर, कॉलेज की फिजिक्स लैब में भी मंगलवार को सिर्फ तीन-चार छात्र मौजूद थे, लेकिन इस लैब में कोई भी लेक्चरार मौजूद नहीं था।
कॉलेज में छात्रों के क्लास में बैठने के कोई व्यवस्था नहीं हैं। टेबल-कुर्सियां टूटी हुई हैं। चारों ओर गंदगी का आलम हैं। एेसे में छात्र कैम्पस में बैठे रहते हैं।
Published on:
21 Sept 2016 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
