
जिस आरोपित को पकडऩे के लिए बीछवाल पुलिस दो साल से भटक रही थी, वह बीकानेर में ही मिला। आरोपित को बुधवार को पुलिस ने जेएनवीसी थाना क्षेत्र के तिलकनगर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को गुरुवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
जांच अधिकारी एएसआई गुमानाराम ने बताया कि झुंझुनूं जिले के झेरली निवासी संदीप (२२) पुत्र भूपेन्द्रसिंह राजपूत दो साल से फरार था। पुलिस ने आरोपित की धरपकड़ के प्रयास कर रही थी, लेकिन वह हर बार निकल जाता था। आरोपित संदीप यहां तिलकनगर में किराए का मकान लेकर रहने लगा।
मुखबिर से बीछवाल पुलिस को सूचना मिली। इस पर पुलिस ने तिलकनगर के मकान में दबिश दी तो उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि बीछवाल थाना क्षेत्र में दो साल पहले ट्रांसपोर्ट कंपनी का ताला तोड़कर प्लास्टिक दाने के ३८ कट्टे चोरी हो गए थे। इस संबंध में महावीर ने बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया था।
कई मामलों में है वांछित
संदीप बीकानेर शहर के बीछवाल सहित जेएनवीसी, नापासर थाने में भी वांछित है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य कई जिलों में भी आरोपित के खिलाफ मामले दर्ज हैं। बीकानेर के बीछवाल थाने में ही पांच-छह मामले दर्ज हैं। वह बीकानेर मेंं हुई एटीएम चोरी के मामलों में भी वांछित है।
घर के बाहर खड़ी कार के शीशे तोड़े
नयाशहर थाना क्षेत्र में उत्पाती लोगों ने आमजन को परेशान कर रखा है। किसी ने मंगलवार रात जस्सूसर गेट इलाके में स्वतंत्रता सेनानी वैद्य मघाराम भवन के पास घर के आगे खड़ी कारों के शीशे तोड़ दिए। शीशे टूटने का पता लोगों को बुधवार सुबह लगा। इस पर क्षेत्र के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल नयाशहर पुलिस थाने गया और कार्रवाई की लिखित शिकायत की।
जानकारी के अनुसार जस्सूसर गेट क्षेत्र निवासी शांतिप्रसाद शर्मा के घर के आगे मंगलवार को कार खड़ी थी। इनकी कार को मंगलवार रात किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना था कि इससे पहले भी क्षेत्र में रात के समय घर-प्रतिष्ठान के आगे खड़े वाहनों के शीशे तोडऩे की घटनाएं हो चुकी है। वहीं नयाशहर पुलिस ने एेसी किसी घटना होने से इनकार किया। थाने में पता करने पर बताया गया कि कारों के शीशे तोडऩे संबंधी शिकायत नहीं की गई है।
Published on:
02 Nov 2017 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
