23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर- विमान में बम की सूचना के बाद दौड़े अधिकारी

नाल सिविल एयरपोर्ट bikaner nal airport पर विमान में बम होने की सूचना के बाद सुरक्षा एजेन्सियों और पुलिस अधिकारियों की गाडि़यां एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
बीकानेर- विमान में बम की सूचना के बाद दौड़े अधिकारी

बीकानेर- विमान में बम की सूचना के बाद दौड़े अधिकारी

बम की सूचना के बाद दौड़े अधिकारी, मौके पर पहुंचे तो पाया पूर्वाभ्यास

बीकानेर. नाल. नाल सिविल एयरपोर्ट Bikaner nal airport पर विमान में बम होने की सूचना के बाद सुरक्षा एजेन्सियों और पुलिस अधिकारियों की गाडि़यां एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई। एयरपोर्ट airport के बाहर सुरक्षा कर्मियों को देख एकबारगी क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बाद में अधिकारियों को पूर्वाभ्यास का पता लगा तो उन्होंने राहत की सांस ली। इससे पूर्व एयरपोर्ट के अधिकारियों ने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को विमान में बम होने की सूचना दी थी।

सूचना मिलने के बाद शहर के विभिन्न थानों की पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने सिविल एयरपोर्ट को अपनी सुरक्षा में ले लिया। एयरपोर्ट निदेशक राधेश्याम मीणा ने पूर्वाभ्यास के दौरान अधिकारियों के समय पर पहुंचने की सराहना की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा, नाल एयरफोर्स के विंग कमाण्डर भोपाल सिंह आदि मौके पर तैनात रहे।