24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एलीवेटेड रोड के विरोध को लेकर अब व्यापारियों ने लिया ये फैसला, पढ़े पूरी खबर

एलीवेटेड रोड के विरोध में प्रभावित मार्ग के व्यापारी ६ जून को दुकानें व प्रतिष्ठान बंद रखेंगे।

2 min read
Google source verification
protest against elevated road

protest against elevated road

बीकानेर . सार्दुल सिंह सर्किल से कोटगेट थाना तक प्रस्तावित एलीवेटेड रोड के विरोध में प्रभावित मार्ग के व्यापारी ६ जून को दुकानें व प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। इस दौरान सभा कर एलीवेटेड रोड से आमजन को होने वाली समस्याओं की जानकारी दी जाएगी।
बीकानेर व्यापार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और बंद के संयोजक सोनूराज आसूदानी ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि ६ जून को केईएम रोड से स्टेशन रोड तक के व्यापारी दुकानें और प्रतिष्ठान सुबह ७ बजे से दोपहर २ बजे तक बंद रखेंगे।

बंद के दौरान सुबह ११ बजे फड बाजार चौराहे पर सभा की जाएगी। एसोसिएशन अध्यक्ष नरपत सेठिया ने बताया कि एलीवेटेड रोड से पुराने शहर के लोगों को कोई लाभ नहीं होगा, बल्कि समस्या और बढ़ जाएगी। श्याम कुमार तंवर ने बताया कि एलीवेटेड रोड को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ही असमंजस में है।

कभी ४८७ दुकानें, कभी ४२५ या २०८ और अब १७२ दुकानों के प्रभावित होने की बात कह रहा है। सचिव उमेश मेहन्दीरत्ता ने कहा कि प्रशासन और एनएचआइए जनता को सही जानकारी नहीं दे रहे हैं। उपाध्यक्ष सुशील अग्रवाल ने बताया कि रोड को लेकर जनप्रतिनिधि मौन हैं। इस दौरान विलियम शर्मा, महेन्द्र मोदी आदि उपस्थित थे।

नहीं बनने देंगे एलीवेटेड
बीकानेर व्यापार एसोसिएशन से जुडे़ व्यापारियों ने कहा कि एलीवेटेड रोड शहर के लोगों के लिए उचित नहीं है। एसोसिएशन इसे बनने नहीं देगी। व्यापारियों ने कहा कि रेलवे फाटकों की समस्या का स्थायी समाधान एकमात्र रेल बाइपास ही है। करोड़ो रुपए खर्च होने के बाद भी शहर के लोग एलीवेटेड रोड से और परेशान होंगे।

निर्माण में बाधा दूर करने के प्रयास
बीकानेर. शहर भाजपा नेता ने समर्थन व विरोध कर रहे लोगों से मिलकर शहर में एलीवेटेड रोड के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने का प्रयास शुरू किया है। सोमवार को भाजपा नेता युधिष्ठर सिंह भाटी ने एलीवेटेड रोड का विरोध कर रहे बीकानेर व्यापार एसोसिएशन के प्रतिनिधि सोनूराज आसूदानी तथा रोड के समर्थक पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंच के प्रतिनिधि त्रिलोक सिहं चौहान के साथ चर्चा की।

इस दौरान आसूदानी ने कहा कि एलीवेटेड रोड से कोटगेट क्षेत्र का स्वरूप बिगड़ जाएगा। केईएम रोड और स्टेशन रोड के व्यापारियों को नुकसान झेलना पडेग़ा। रोड का प्रस्ताव निरस्त कर बाइपास के विकल्प पर विचार किया जाना चाहिए। वहीं चौहान ने कहा कि कोटगेट को यातायात जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एलीवेटेड रोड जरूरी है। बाद में भाटी ने भरोसा दिलाया कि एलीवेटेड रोड के निर्माण से किसी भी व्यापारिक प्रतिष्ठान का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।