
छतरगढ़ थाना क्षेत्र के बरजू में सोलर प्लांट में रोजगार को लेकर प्रदर्शन करते ग्रामीण।
ग्रामीणों व पुलिस के बीच खींचातानी, पुलिस का किया हल्का बल प्रयोग
छतरगढ़. क्षेत्र के बराला ग्राम पंचायत के गांव बरजू में प्रस्तावित पावरग्रिड का कार्य शुरू किया गया है। संबंधित कम्पनी की ओर से स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं देने पर शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में लोग विरोध कर सड़कों पर उतर गए और रोष जताया। इस दौरान कम्पनी अधिकारियों से स्थानीय लोगों को काम देने का आग्रह किया।
मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि उनकी पंचायत में लगाए जा रहे सोलर पावर प्लांट में रोजगार से वंचित किया जा रहा है। जागरूक नागरिक गिरधारी लाल बाधंड़ा ने बताया कि पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ने अपना कार्य बीएचइएल कम्पनी को दिया है और जिसका कार्य जेपी कंस्ट्रक्शन ने लिया है, जो सब वेंडर में भी अपना कार्य स्थानीय लोगों को नहीं देना चाह रही है। कम्पनी ठेकेदारों ने शुक्रवार सुबह पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में कार्य शुरू किया। इस दौरान ग्रामीणों के विरोध के चलते पुलिस ने ग्रामीणों पर हल्का बल प्रयोग भी किया।
मिलीभगत का आरोप
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि रोजगार के लिए प्रशासन समक्ष मांगें रखी है, लेकिन प्रशासन ने भी ग्रामीणों की सुध नहीं ली और ग्रामीणों पर लाठीचार्ज का प्रयास किया। कंपनी को काम शुरू करने के लिए बाहरी ठेकेदारों का समर्थन किया। ग्रामीणों ने और कहा है कि यदि सुनवाई नहीं की तो धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। इस दौरान गिरधारीलाल बांदड़ा सरपंच बराला, अकबर शेख उपसरपंच बराला,मम्मी खान वार्ड पंच,करीम खां, रजाक खान, याकूब खान, शफी खां, फूसाराम, हरिराम, कालू राम आदि लोग उपस्थित रहें।
तैनात रहा जाब्ता
विरोध प्रदर्शन के चलते खाजूवाला सीओ विनोद कुमार, छतरगढ़ सीआई संदीप खीचड़, पूगल सीआई धर्म सिंह, पूगल उपखंड अधिकारी रणजीत बिजारणियां, पूगल तहसीलदार दौलाराम बाजिया सहित खाजूवाला, दंतौर, जामसर, पुलिस प्रशासन सहित बड़ी संख्या में आरएसी के जवानों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया।
Published on:
24 Aug 2024 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
