30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain Prediction: राजस्थान के इस जिले में 3-4-5 जुलाई के बीच बारिश का अनुमान, धूलभरी आंधी ने मचाया तांडव

Rain Prediction: बीकानेर शहर में मंगलवार शाम को आई धूलभरी आंधी ने जमकर तांडव मचाया। मौसम तो ऐसा बना कि अब बारिश हो ही जाएगी, लेकिन तेज आंधी में बादल उड़ गए। इस बीच मौसम विभाग ने 3 से 5 जुलाई के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification
Rain Alert

बारिश के दौरान की तस्वीर (फोटो-पत्रिका)

बीकानेर। मंगलवार को शहरवासियों को मानसून की पहली झलक का इंतजार अधूरा रह गया। दोपहर में बादलों की आवाजाही के साथ मौसम सुहावना होने लगा, लेकिन शाम होते-होते तेज आंधी ने पूरे शहर को धूल में लपेट लिया। हल्की बूंदाबांदी तो हुई, पर जमकर बारिश की आस फिर अधूरी रह गई।

तेज हवाओं के कारण वाहन चालकों को खासा परेशान होना पड़ा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सोमवार की तुलना में लगभग 2 डिग्री अधिक था। हालांकि, बादलों की मौजूदगी के कारण धूप तीव्र महसूस नहीं हुई। सुबह से शाम तक बादल छाए रहे और बीच-बीच में धूप भी निकलती रही।

3 से 5 जुलाई के बीच बारिश संभव

मौसम विभाग के अनुसार, बीकानेर संभाग में 3 से 5 जुलाई के बीच कई स्थानों पर हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। इससे तापमान में गिरावट और उमस से राहत की उम्मीद है। फिलहाल बीकानेर शहर में मानसून पूरी तरह से सक्रिय नहीं हो पाया है, लेकिन मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार आगामी दिनों में राहत मिलने की उम्मीद है। शहरवासियों को फिलहाल धूल भरी आंधियों और बढ़ते तापमान के बीच सावधानी बरतनी होगी।

श्रीडूंगरगढ़ व महाजन में तेज बारिश के साथ चली हवाएं

बीकानेर संभाग के श्रीडूंगरगढ़ और महाजन क्षेत्र में मंगलवार शाम को तेज हवा के साथ बारिश दर्ज की गई। इससे स्थानीय लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली और वातावरण भी कुछ समय के लिए शीतल हो गया।

नापासर कस्बे में 30 मिनट हुई बारिश

वहीं नापासर कस्बे में मंगलवार शाम को करीब आधे घंटे बारिश हुई, जिससे उमस व गर्मी से राहत मिली है। शाम 6 बजे आए बादलों ने बरसना शुरू किया और आधे घण्टे तेज बारिश हुई, जिससे रास्ते व गलियां जलमग्न हो गई। बारिश के बाद किसानों ने खेतों की ओर रुख किया।

नाल में राजमार्ग पर जलभराव

नाल में मंगलवार शाम को हुई तेज बरसात से ग्रामीणों को गर्मी से राहत मिली। वहीं राजमार्ग पर जल भराव हो गया। बारानी क्षेत्र के किसानों ने खेतों में फसल बुआई की तैयारी शुरू कर दी है।

आंधी ने किया परेशान

देशनोक कस्बे में मंगलवार शाम को आई आंधी से चारों ओर धूल ही धूल हो गई। इससे एकबारगी कुछ भी दिखाई नहीं दिया और धूल में सब ढक गया। आंधी के दौरान लोगों को दुकानों का शटर नीचे करना पड़ा।

यह भी पढ़ें : बीसलपुर बांध रात तक देगा खुशखबरी… भीलवाड़ा में अच्छी बरसात, पूरे वेग पर चल रही त्रिवेणी