
बारिश के दौरान की तस्वीर (फोटो-पत्रिका)
बीकानेर। मंगलवार को शहरवासियों को मानसून की पहली झलक का इंतजार अधूरा रह गया। दोपहर में बादलों की आवाजाही के साथ मौसम सुहावना होने लगा, लेकिन शाम होते-होते तेज आंधी ने पूरे शहर को धूल में लपेट लिया। हल्की बूंदाबांदी तो हुई, पर जमकर बारिश की आस फिर अधूरी रह गई।
तेज हवाओं के कारण वाहन चालकों को खासा परेशान होना पड़ा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सोमवार की तुलना में लगभग 2 डिग्री अधिक था। हालांकि, बादलों की मौजूदगी के कारण धूप तीव्र महसूस नहीं हुई। सुबह से शाम तक बादल छाए रहे और बीच-बीच में धूप भी निकलती रही।
मौसम विभाग के अनुसार, बीकानेर संभाग में 3 से 5 जुलाई के बीच कई स्थानों पर हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। इससे तापमान में गिरावट और उमस से राहत की उम्मीद है। फिलहाल बीकानेर शहर में मानसून पूरी तरह से सक्रिय नहीं हो पाया है, लेकिन मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार आगामी दिनों में राहत मिलने की उम्मीद है। शहरवासियों को फिलहाल धूल भरी आंधियों और बढ़ते तापमान के बीच सावधानी बरतनी होगी।
बीकानेर संभाग के श्रीडूंगरगढ़ और महाजन क्षेत्र में मंगलवार शाम को तेज हवा के साथ बारिश दर्ज की गई। इससे स्थानीय लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली और वातावरण भी कुछ समय के लिए शीतल हो गया।
वहीं नापासर कस्बे में मंगलवार शाम को करीब आधे घंटे बारिश हुई, जिससे उमस व गर्मी से राहत मिली है। शाम 6 बजे आए बादलों ने बरसना शुरू किया और आधे घण्टे तेज बारिश हुई, जिससे रास्ते व गलियां जलमग्न हो गई। बारिश के बाद किसानों ने खेतों की ओर रुख किया।
नाल में मंगलवार शाम को हुई तेज बरसात से ग्रामीणों को गर्मी से राहत मिली। वहीं राजमार्ग पर जल भराव हो गया। बारानी क्षेत्र के किसानों ने खेतों में फसल बुआई की तैयारी शुरू कर दी है।
देशनोक कस्बे में मंगलवार शाम को आई आंधी से चारों ओर धूल ही धूल हो गई। इससे एकबारगी कुछ भी दिखाई नहीं दिया और धूल में सब ढक गया। आंधी के दौरान लोगों को दुकानों का शटर नीचे करना पड़ा।
Updated on:
02 Jul 2025 07:03 pm
Published on:
02 Jul 2025 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
