Rajasthan 5th 8th Board Exam Date छ प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने शनिवार को पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया।
बीकानेर। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने शनिवार को पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया। इस बार आठवीं बोर्ड परीक्षा 20 मार्च से शुरू होगी जबकि पांचवीं बोर्ड परीक्षा 7 अप्रेल से शुरू होगी। आठवीं की परीक्षा का समय दोपहर 2 से शाम 5.20 बजे तक है। पांचवीं की परीक्षा का समय सुबह 8 से 10.30 बजे तक है।
विद्यार्थी 50 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग होने पर प्रश्न पत्र हल करने के लिए एक घंटा अतिरिक्त मिलेगा। 15 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता पर श्रुतलेखक देय होगा। परीक्षार्थी अपना नामांक उत्तर पुस्तिका एवं बुकलेट में निर्धारित स्थान के अलावा कहीं नहीं लिख सकेंगे।
तिथि----------------- विषय
20 मार्च------------- अंग्रेजी
22 मार्च------------- हिंदी
24 मार्च------------- विज्ञान
26 मार्च------------- सामाजिक विज्ञान
29 मार्च -------------गणित
7 अप्रेल------------------ अंग्रेजी
8 अप्रेल------------------ हिंदी
9 अप्रेल------------------ पर्यावरण अध्ययन
15 अप्रेल------------------ गणित
16 अप्रेल--------- विशेष विषय संस्कृत, उर्दू एवं सिंधी