13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजस्थान के 639 पीएमश्री स्कूलों के लिए अच्छी खबर, हर स्कूल को मिलेंगे 50 हजार रुपए, जानें क्यों

PM Shri Schools Update : राजस्थान के 639 पीएमश्री स्कूलों के लिए अच्छी खबर। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने राजस्थान के हर एक पीएमश्री स्कूल को 50 हजार रुपए का बजट दिया है। जानें क्यों।

Rajasthan 639 PM Shri Schools Good News Buy Sports Kits Every school will get 50 thousand rupees know why
पीएमश्री स्कूल (फाइल फोटो पत्रिका)

बृजमोहन आचार्य
PM Shri Schools Update :
खुशखबर। राजस्थान सरकार के स्कूलों में घटिया गुणवत्ता की खेल सामग्री को लेकर उठे विवाद के बाद अब भारत सरकार का शिक्षा मंत्रालय सतर्क हो गया है। इस बार खेल किट की आपूर्ति के लिए किसी ठेका एजेंसी पर भरोसा न कर, मंत्रालय ने सीधा बजट पीएमश्री स्कूलों को ही आवंटित किया है। प्रदेश के 639 पीएमश्री स्कूलों को खेल सामग्री की खरीद के लिए प्रति विद्यालय 50 हजार रुपए का बजट दिया गया है। कुल मिलाकर 319.50 लाख रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है। यह राशि दो चरणों में खर्च करनी होगी। बजट की 70 प्रतिशत राशि सितंबर 2025 तक और शेष 30 प्रतिशत राशि नवंबर 2025 तक खर्च करनी होगी।

कक्षा अनुसार खेल सामग्री की खरीद

खेल सामग्री की खरीद कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों की ज़रूरतों के अनुसार करनी होगी। विद्यालय अपने स्तर पर खेल किट की खरीद कर सकेंगे और गुणवत्ता का भी ध्यान स्वयं रखेंगे। खेल किट में मानक खेलों के साथ-साथ क्षेत्रीय और परंपरागत खेलों की सामग्री भी शामिल की जाएगी। इसके लिए विद्यालय स्थानीय स्तर पर उपकरण खरीद सकते हैं। इसके अलावा हर सप्ताह एक पीरियड खेलों के लिए अनिवार्य किया गया है।

इन खेलों की सामग्री को प्राथमिकता

विद्यालयों को जिन 10 प्रमुख खेलों की सामग्री प्राथमिकता से खरीदनी है, वे हैं कबड्डी, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, फुटबॉल, टेनिस, बास्केटबॉल, जिम्नास्टिक, तीरंदाजी, बैडमिंटन, हॉकी शामिल हैं। सामग्री की खरीद ४ सदस्यीय समिति की निगरानी में की जाएगी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में पीएमश्री विद्यालयों पर नया अपडेट, संकट में स्कूलों के प्राचार्य, जानें क्यों

यह भी पढ़ें :राजस्थान यूनिवर्सिटी का कमाल, परीक्षा में प्रश्न पत्र संग आ गए उत्तर, छात्र चौंके

यह भी पढ़ें :शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा फैसला, ड्यूटी को लेकर अब राजस्थान के शिक्षकों पर होगी सख्ती