18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बार-बार एपीओ रहे आइएएस गौरव अग्रवाल को सौंपा ​शिक्षा विभाग

Bikaner IAS Transfer News: शिक्षा निदेशक कानाराम का तबादला, अग्रवाल होंगे निदेशक

less than 1 minute read
Google source verification
बार-बार एपीओ रहे आइएएस गौरव अग्रवाल को सौंपा ​शिक्षा विभाग

बार-बार एपीओ रहे आइएएस गौरव अग्रवाल को सौंपा ​शिक्षा विभाग

बीकानेर. राज्य सरकार ने बुधवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 69 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें शिक्षा निदेशक कानाराम का स्थानांतरण भी शामिल हैं। उनकी जगह आइएएस गौरव अग्रवाल को शिक्षा निदेशक बनाया गया है। आइएएस अग्रवाल पदस्थापन के आदेशों की प्रतिक्षा में थे। आइएएस कानाराम को कृषि एवं पंचायती राज का आयुक्त बनाया गया है।

कानाराम का करीब पांच माह पहले ही बीकानेर में शिक्षा निदेशक बनाया था। राज्य अभिलेखागार के निदेशक महेन्द खड़गावत का तबादला भी इस सूची में किया गया है। उन्हें निदेशक पुरात्तव एवं संग्रहालय विभाग लगाया गया है। खड़गावत हाल ही में पदौन्नत होकर आइएएस बने थे। इसके बाद उनकी यह पहली पोस्टिंग है। वे लम्बे समय से बीकानेर िस्थत राज्य अभिलेखागार में जमे हुए थे। ताजा तबादला सूची में जिले के दो आइएएस के पदस्थापन अन्यंत्र हुए है।

जानिए कौन है गौरव अग्रवाल

साल 2014 बैच के आइएएस गौरव अग्रवाल कम्प्यूटर साइंस में बीटेक है। साल 2015 को आइएएस बनने के बाद पहली पोस्टिंग से लेकर अब की सेवाकाल में तीन बार एपीओ रहे है। वर्तमान में भी वे 10 अप्रेल 2021 से एपीओ चल रहे थे। पिछली अंतिम फील्ड पोस्टिंग टोंक कलक्टर के रूप में 10 अप्रेल 2021 तक रही। जोधपुर विकास प्राधिकरण और अजमेर विकास प्राधिकरण में डायरेक्टर के रूप में काम करने का अनुभव है। जयपुर निवासी 38 वर्षीय आइएएस गौरव अग्रवाल को अब प्रदेश के सबसे अधिक कार्मिकों वाले शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी मिली है। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के साथ समन्वय रखकर उन्हें शिक्षकों के पदस्थापन और स्थानांतरण का बड़ा काम सिरे चढ़ाना होगा।