30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर शहर में बगावत पर उतरे कांग्रेसी, तीसरे दिन भी पश्चिम में नहीं थमा विरोध, अब पूर्व में भी बगावती तेवर

बीकानेर. पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के दावेदार डॉ. बीडी कल्ला का टिकट काटने से नाराज समर्थकों ने शनिवार को तीसरे दिन भी आक्रोश प्रदर्शन जारी रखा। समर्थकों ने नेशनल हाईवे-११ गजनेर रोड पर सड़क जाम कर वहां टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। उधर, पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट के सभी दावेदारों ने एकजुट होकर टिकट देने वाले प्रत्याशी के प्रति अपनी नाराजगी प्रगट की।

2 min read
Google source verification
Rajasthan election- Congress rebellion in Bikaner city

Rajasthan election- Congress rebellion in Bikaner city


बीकानेर. पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के दावेदार डॉ. बीडी कल्ला का टिकट काटने से नाराज समर्थकों ने शनिवार को तीसरे दिन भी आक्रोश प्रदर्शन जारी रखा। समर्थकों ने नेशनल हाईवे-११ गजनेर रोड पर सड़क जाम कर वहां टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। उधर, पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट के सभी दावेदारों ने एकजुट होकर टिकट देने वाले प्रत्याशी के प्रति अपनी नाराजगी प्रगट की।

कल्ला समर्थकों के हाइवे पर प्रदर्शन से सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शन कारियों से समझाइश कर जाम खुलवाया। इसके बाद कल्ला समर्थकों ने शनिवार डागा चौक पर हवन-यज्ञ शुरू कर कल्ला को टिकट दिए जाने की ओर कांग्रेस का ध्यान आकृष्ट किया। शनिवार दिनभर कल्ला समर्थकों का जमघट डागा चौक में लगा रहा। इसी बीच कल्ला के निर्दलीय नामांकन भरने की सूचनाएं सोशल मीडिया पर वायरल हुई। परन्तु डॉ. कल्ला से पूछे जाने पर उन्होंने किसी भी सूरत में पार्टी की मंशा के विपरीत कदम नहीं उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पार्टी के कहे बिना वे पर्चा दाखिल नहीं करेंगे। उधर, पश्चिम से कांग्रेस की टिकट पाने वाले यशपाल गहलोत भी सक्रिय हो गए है। कल्ला समर्थकों के आक्रोश के बीच उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के बड़े नेताओं को साथ लेकर जनसम्पर्क शुरू कर दिया।

पूर्व में दावेदार एकजुट
दूसरी तरफ बीकानेर पूर्व विधानसभा में भी कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर को बाहरी बताकर कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत पहले ही बगावत कर चुके है। अब शनिवार को पूर्व से टिकट मांगने वाली कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष सुनीता गौड़ सहित अन्य दस दावेदारों ने भी प्रेस कॉन्फेंस कर पार्टी के निर्णय के प्रति विरोध जताया। टिकट दावेदार कांग्रेस महासचिव चन्द्रप्रकाश गहलोत, वल्लभ कोचर, उपाध्यक्ष अरविन्द मिढ्ढा, पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा, सचिव श्याम कुमार तंवर, असंगठित कामगार उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह भाटी, देहात कोषाध्यक्ष कौशल दुग्गड़, रिद्धकरण सेठिया तथा मोहम्मद सलीम सोढ़ा ने कहा कि पार्टी को निर्णय पर पनर्विचार कर पैराशूटी उम्मीदवार झंवर के स्थान पर किसी अन्य को टिकट देनी चाहिए।

Story Loader