
Rajasthan election- Siddhi Kumari BJP candidate from Bikaner
बीकानेर. भाजपा ने विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की जारी की पहली सूची में बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले की १८ सीटों में से ११ सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है। इनमें बीकानेर पूर्व विधानसभा से सिद्धि कुमारी और खाजूवाला से मौजूदा विधायक विश्वनाथ मेघवाल के नाम शामिल है।
भाजपा ने कोलायत में नया चेहरा मैदान में उतारने के साथ ही महिला को टिकट देकर बड़ा दाव खेला है। यहां से भाजपा के वरिष्ठ नेता देवीसिंह भाटी लगातार चुनाव लड़ते रहे है। इस बार भाटी की पुत्रवधु पूनम कंवर को भाजपा ने कोलायत से प्रत्याशी बनाया है। पूनम कंवर के पति महेन्द्र सिंह भाटी सांसद रहे थे। वर्ष २००१ में सड़क दुर्घटना में महेन्द्र सिंह का निधन हो गया था। लूणकरनसर से सुमित गोदारा को प्रत्याशी बनाया है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी सुमित भाजपा के प्रत्याशी थे। बीकानेर पश्चिम और श्रीडूंगरगढ़ से टिकट की घोषणा नहीं करने को मौजूदा विधायकों के टिकट काटने के संकेत माने जा रहे हैं।
तीन सीटों पर इंतजार
बीकानेर जिले की कुल ७ में से चार पर भाजपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिए है। शेष तीन विधानसभा क्षेत्र के दावेदारों को टिकट की सूची का इंतजार है। इनमें बीकानेर पश्चिम, नोखा और श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र शामिल है।
श्रीगंगानगर में तीन प्रत्याशी घोषित
श्रीगंगानगर जिले की ६ विधानसभा सीटों में से केवल तीन पर ही प्रत्याशी घोषित किए है। इनमें सादुलशहर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक गुरजंट सिंह बराड़ के पोते गुरवीर सिंह को तथा रायसिंहनगर से पिछली बार भाजपा के प्रत्याशी रहे बलवीर लूथरा को इस बार फिर टिकट दिया गया है। सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेन्द्र भादू का टिकट काटकर रामप्रताप कासनिया को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है। जिले की अनूपगढ़, श्रीकरणपुर और श्रीगंगानगर सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किए है।
हनुमानगढ़ में तीन एमएलए को मौका
हनुमानगढ़ जिले में भाजपा ने हनुमानगढ़ के मौजूदा विधायक और मंत्री डॉ. रामप्रताप, नोहर विधायक अभिषेक मटोरिया और भादरा विधायक संजीव कुमार को टिकट देकर फिर मैदान में उतारा है। पीलीबंगा से नया चेहरा धर्मेन्द्र मोची को टिकट दी है। संगरिया विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।
Published on:
12 Nov 2018 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
