
Rajasthan PTET 2018
बीकानेर . एमडीएस विश्वविद्यालय अजमेर की ओर से रविवार को पीटीइटी व बीए बीएड-बीएससी बीएएड की परीक्षा ली गई। जिला समन्वयक दिग्विजय सिंह व विशेष जिला समन्वयक डॉ. अभिषेक ने बताया कि जिले में दोपहर 2 से 5 बजे तक 24 सेंटरों पर परीक्षा हुई।
पीटीइटी में पंजीकृत 8593 विद्यार्थियों में से 8067 परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित हुए। शेष 523 अनुपस्थित रहे। वहीं बीए-बीएड, बीएससी-बीएड में पंजीकृत करीब 1022 विद्यार्थियों में से 924 ने परीक्षा दी और 98 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए जिला प्रशासन व विश्वविद्यालय की ओर से तीन-तीन फ्लाइंग टीमों का गठन भी किया गया था।
Published on:
14 May 2018 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
