18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थानी डिजाइन की फैशन में धूम

हमारे यहां की सुरभि ने तीन साल पहले हैदराबाद में हैमस टेग इंस्टीटृयूट फॉर इंटीरियर फैशन डिजाइनर से अपने करियर की शुरूआत की।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nikhil Swami

Jul 31, 2016

fashion

fashion

हमारे यहां की सुरभि ने तीन साल पहले हैदराबाद में हैमस टेग इंस्टीटृयूट फॉर इंटीरियर फैशन डिजाइनर से अपने करियर की शुरूआत की।

जहां एक साल का फैशन डिजाइन कोर्स करने के दौरान सुरभि ने 12 अक्टूबर 2014 में हैदराबाद के एन कनवेंशन में फैशन रैंप का आयोजन किया। जिसमें मॉडल्स ने सुरभि के डिजाइन किए हुए कपड़ों को पहनकर रैंपवॉक किया।

सुरभि ने इंडो वेस्टर्न स्टाइल में मॉडल्स को स्कर्ट, क्रॉप टॉप, दुपट्टा आदि राजस्थानी कलर के साथ बनाया। सुरभि ने बताया कि वह अपने डिजाइन को हैदराबाद से स्केचिंग व फैब्रिक कर सैंपल जयपुर भेजती थी।

राजस्थान का कलर लोगांे को बहुत पंसद है। सुरभि के पिता एसपी चौहान कोठारी अस्पताल में हैं वहीं माता पुष्पा चौहान एमएस कॉलेज में कार्यरत है।

सुरभि ने अपनी शिक्षा एम एस कॉलेज व डूंगर कॉलेज से प्राप्त की। सुरभि ने बताया कि वह बीकानेर में फैशन कंसल्टेंट के रूप में काम करेंगी।

नीता लूला ने खरीदे लहंगे

सुरभि ने बताया कि देश की मशहूर फैशन डिजाइनर नीता लूला भी मेरे काम से काफी खुश हुई। नीता लूला ने कहा कि राजस्थान कलर उभर कर आते हैं।अपने आप में निकलकर आते है। उन्होनें तीन लहंगे भी खरीदे।

ये भी पढ़ें

image