
रेल पटरियों पर बैठे थे युवक, पुलिस देखी तो सरपट भागे
बीकानेर. सार्वजनिक स्थान एवं रेल पटरियों पर बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा के नेतृत्व में सदर थाना पुलिस बाबूलाल फाटक से लालगढ़ की तरफ रेल पटरियों पर चेकिंग के लिए पहुंची। पुलिस की गाडि़यों के आने की भनक लगते ही रेल पटरियों पर बैठे युवक भाग छूटे।
ठेकों पर ऊपर बने कमरों को चेक किया
पुलिस टीमों ने शराब ठेकों के ऊपर बने कमरों की चेकिंग की। साथ ही आसपास की दुकानों व मकानों की छतों के ऊपर भी जाकर देखा। पुलिस टीम में पुलिस जवान व क्यूआरटी, हथियारबंद जवान आदि शामिल थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा ने बताया कि पुलिस पार्टी ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। अब यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। वहीं जिन शराब दुकानदारों ने शराब दुकान के पीछे दरवाजे व खिड़की बना रखी है, उन्हें बंद करवाने की हिदायत दी है।
पत्रिका की खबर का असर
राजस्थान पत्रिका ने रेल पटरियों पर सरेआम करते शराब पार्टी, बाखबर होकर भी बेखबर है पुलिस शीर्षक से खबर प्रकाशित कर जिला, पुलिस, आबकारी एवं रेलवे प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया था। खबर में बताया था कि किस तरह शराब ठेकेदार पीछे के दरवाजे से देर रात तक शराब बेचते हैं। बाबूलाल फाटक के पास शराब ठेकों के पिछले दरवाजों से शराब लेकर पटरियों पर बैठकर पीते हैं।
Published on:
08 Aug 2023 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
