ट्रेन में शराब पी, बीच रास्ते उतारा, सुनसान जगह ले जाकर बलात्कार कर गला घोंटा
महाजन. कस्बे में रेल पटरियों के पास दो दिन पहले रेत में दबे मिले अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। महिला के चहेरे भाई ने उसके साथ पहले बलात्कार किया और बाद में उसकी चुन्नी से गला घोंट कर हत्या कर दी। शव को रेत में दबा कर अपने गांव भाग गया।
इस तरह चला घटनाक्रम
पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि नौ अक्टूबर को महाजन में रेल पटरियों के पास रेत में महिला का शव दबा मिला। इस मामले में मृतका के चचेरे भाई पंजाब के मुक्तसर के कबरवाला निवासी सेंटी (20) पुत्र खण्डुराम ओड को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शव मिलने के बाद एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार, लूणकरनसर सीओ नारायण बाजिया व महाजन सीआइ अनिल चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की। दो दिन लगे महिला की शिनाख्त होने में। मेडिकल रिपोर्ट से पता चला कि मृतका नाबालिग है। उसकी हत्या सात अक्टूबर को ही कर दी गई थी।
हॉस्पिटल की पर्ची से हुई पहचान, फिर खुला राज
पुलिस को शव से कुछ दूर झाडिय़ों में एक बैग मिला। बैग में युवती के कपड़े, सौंदर्य प्रसाधन सहित कोठारी अस्पताल की 30 सितंबर की एक पर्ची मिली। पर्ची किसी बंटी नाम के युवक की थी। इस पर्ची के आधार पर पुलिस अस्पताल पहुंची व रिकॉर्ड खंगाला। अस्पताल से पुलिस को मोबाइल नंबर व सीसीटीवी फुटेज मिल गए। मोबाइल नंबर ट्रेस कर पुलिस लड़की के परिजनों तक पहुंच गई। हत्या की गुत्थी सुलझाने में महाजन सीआइ अनिल कुमार व हेडकांस्टेबल नंदराम की मुख्य भूमिका रही।
चचेरा भाई ही निकला हत्यारा
एएसपी (ग्रामीण) सुनील कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की पंजाब के मुक्तसर की रहने वाली थी। करीब दो माह पहले ही उसकी शादी हनुमानगढ़ के पास हुई थी। ससुराल में अनबन हो जाने से वह अपने भाई के पास गजनेर के मेघासर आ गई थी। यहां नरमा की चुगाई में सहयोग करने लगी। सात अक्टूबर को मृतका का चचेरा भाई सेंटी उसे वापस गांव छोडऩे के लिए मेघासर से बस में रवाना हुआ। बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन से उसने रात को बङ्क्षठडा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन की दो टिकट ली व ट्रेन से रवाना हुए। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे आरोपी नाबालिग को लेकर महाजन रेलवे स्टेशन पर पानी लेने के बहाने उतरा। इसी बीच ट्रेन चल पड़ी, तो उसने चलती ट्रेन पर चढऩे से मना करके रोक लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने ट्रेन में ही शराब पी ली थी। बाद में वह नाबालिग लड़की को स्टेशन से दूर ले गया। जहां उसने लड़की के साथ दुष्कर्म किया। लड़की के विरोध करने पर उसने चुन्नी से गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। शव को दफना कर पंजाब चला गया। वहां पर उसने घरवालों को कहा कि बहन किसी के साथ भाग गई है और अगले दिन वह वापस मेघासर आ गया
यह थी टीम
महाजन सीआइ के अलावा नयाशहर सीआइ वेदपाल, गजनेर थानाधिकारी धर्मेन्द्र ङ्क्षसह, कालू एसएचओ सुरेश मील, साइबर सेल के हेडकांस्टेबल दीपक यादव, दिलीपङ्क्षसह, गोपालराम, गजेन्द्रङ्क्षसह, कांस्टेबल रणजीत, कुलदीप, विनोद, मलकीतङ्क्षसह व भागीरथ आदि शामिल थे।