28 मार्च तक नहर से नियमित मिलेगा पानी, 27 अप्रेल से अंतराल से होगी आपूर्ति। दोनों जलाशयों को भरा जाएगा। नहर के 20 पॉइंट पर पुलिस रहेगी तैनात।
बीकानेर. आगामी माह में प्रस्तावित नहरबंदी को देखते हुए जलदाय विभाग ने अभी से ही सतर्कता बरतनी प्रारंभ कर दी है। उपभोक्ताओं को 26 अप्रेल तक तो नियमित पानी की आपूर्ति की जाएगी। इसके बाद दो दिनों के अंतराल से पानी मिलेगा। नहरबंदी को लेकर विभाग के अधिकारी नियमित रूप से बैठकें कर रहे हैं। साथ ही नहर के किन-किन पॉइंट पर पानी चोरी रोकने के लिए पुलिस बल की तैनात की जाए, इसका भी प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा शहर में पानी की आपूर्ति के लिए बने हुए दोनों जलाशयों को भी भरा जाएगा।
60 दिन की रहेगी नहरबंदी
इस बार 60 दिन की नहरबंदी रहेगी। गत वर्ष 70 दिन की नहरबंदी की गई थी। इसे देखते हुए 28 मार्च तक नियमित पानी मिलेगा। उसके बाद मांग के अनुुसार नहर से पानी मिलेगा। नहरबंदी के दौरान सिर्फ पीने का पानी दिया जाएगा। सिंचाई के पानी पर रोक रहेगी। अगर किसी काश्तकार ने पानी चोरी करने का प्रयास किया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने नहर के ऐसे 20 पॉइंट चिन्हित किए हैं, जहां पर पुलिस तैनात की जाएगी।
दोनों जलाशयों को भरा जाएगा
नहरबंदी को देखते हुए दोनों जलाशयों को भरा जाएगा। ताकि नहरबंदी के दौरान नागरिकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। बीछवाल जलाशय तथा शोभासर जलाशय को लबालब किया जाएगा। दोनों ही जलाशयों की भराव क्षमता 1500-1500 एमएलडी पानी की है। जबकि प्रतिदिन 150 एमएलडी पानी की खपत है। इसमें कहीं पर पाइपों से लीकेज हो रहे पानी की मात्रा भी शामिल है।
27 अप्रेल से दो दिन में एक बार पानी
हालांकि अभी तक नहरबंदी की तिथि अंतिम रूप से घोषित नहीं की गई है। फिर भी विभाग 28 मार्च से नहरबंदी मान रहा है। इसे देखते हुए पहले 30 दिन तो नियमित आपूर्ति की जाएगी। बाद के 30 दिनों में दो दिन के अंतराल से पानी की आपूर्ति की जाएगी। विभाग की मंशा है कि उपभोक्ता भी मितव्यवता से पानी का उपयोग करें।
एक्शन प्लान तैयार
नहरबंदी को देखते हुए विभाग ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। साथ ही जल परिवहन के लिए टैंकरों की व्यवस्था की जाएगी। विभाग की मंशा है कि गर्मी और नहरबंदी में कोई उपभोक्ता बिना पानी नहीं रहे। साथ ही उपभोक्ताओं से भी आग्रह है कि फिजूल में पानी न बहाएं। - दीपक बंसल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता जलदाय विभाग