बीकानेर

कार व ट्रैक्टर में आमने सामने भिड़ंत, तीन बच्चे घायल

कार व ट्रैक्टर में आमने सामने भिड़ंत, तीन बच्चे घायल

less than 1 minute read
Feb 23, 2023
कार व ट्रैक्टर में आमने सामने भिड़ंत, तीन बच्चे घायल

बीकानेर .छतरगढ़. तहसील क्षेत्र में बुधवार शाम को बारात में शामिल एक कार व ट्रैक्टर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन बच्चे घायल हो गए। छतरगढ़ पुलिस के अनुसार, हादसा बुधवार शाम को सतासर-लूणकरनसर सड़क मार्ग पर चक 5 डीओएल के पास हुआ। शाम पांच बजे स्कार्पियो गाड़ी लूणकरनसर की ओर से बारात लेकर सतासर के नजदीकी लूणाखां गांव जा रही थी। पांच डीओएल निवासी पवन, खुशबू व ईसू गांव जाने के लिए ट्रैक्टर में लिफ्ट लेकर सतासर से सवार हुए।

पांच डीओलएल के पास पहुंचते ही सामने से तेज रफ्तार से आई कार ट्रैक्टर के अगले हिस्से में जा घुसी, जिससे ट्रैक्टर सवार पवन, खुशबू व ईसू घायल हो गए। कार व ट्रैक्टर चालक मौके से गाड़ी छोड़ कर फरार हो गए। ट्रैक्टर चालक को मामूली चोट लगी है। हादसे की सूचना पर एएसआई काशीराम कस्वां पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गाड़ी को कब्जे में लिया।

Published on:
23 Feb 2023 11:19 am
Also Read
View All

अगली खबर