29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में ससुर व दामाद की मौत

कार व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई तथा एक महिला व एक पांच वर्षीय बालिका घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
कार व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में ससुर व दामाद की मौत

कार व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में ससुर व दामाद की मौत

खाजूवाला के 33 केजेडी के पास कार व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई तथा एक महिला व एक पांच वर्षीय बालिका घायल हो गए। उन्हें सीएचसी खाजूवाला में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार 33 केजेडी की ओर से आ रही कार की आनंदगढ की तरफ जा रही मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गई। मोटरसाइकिल पर राजाराम पुत्र गोपाल बावरी 16 केएलडी आनंदगढ़, बुधराम पुत्र मक्खन सिंह बावरी, रोशनी पत्नी बुधराम बावरी, विद्या पुत्री बुधराम आनंदगढ़ की ओर जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही गाड़ी से टकरा गए, जिससे राजाराम व बुधराम जो ससुर-दामाद थे। दोनों की मृत्यु हो गई। रोशनी व विद्या को खाजूवाला सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

बस ने मारी गाड़ी को टक्कर, एक व्यक्ति की मौत
श्रीडूंगरगढ़. राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर बीकानेर-चूरू जिले की सीमा बोर्ड के पास रविवार शाम को हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई जने घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बीकानेर से जयपुर जा रही बस तेज गति में ओवरटेक कर रही थी। इस दौरान सामने से वाहन आने पर वापस अपनी साइड में बस घुमाई, लेकिन बस अनियंत्रित हो गई ओर आगे चल रही बोलेरो से टकरा गई। इस दौरान बस के पीछे चल रहा ट्रक भी अनियंत्रित होकर बस से टकरा गया। हादसे में बस व गाड़ी में सवार कई जने घायल हो गए।

Story Loader