
ट्रेलर ने युवक को कुचला, कंटेनर व कार की टक्कर में एक महिला की मौत
नोखा. क्षेत्र में गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो जनों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। नोखा में ट्रेलर से कुचलने पर एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं पारवा के पास कंटेनर व कार की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार नोखा बस स्टैंड के सामने अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार इंदिरा कॉलोनी निवासी आसुराम (25) पुत्र जीवनराम नायक ट्रेलर से कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर थाने भिजवाया और मृतक के शव को नोखा के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
नोखा से लौट रहे थे बीकानेर, रास्ते में हुआ हादसा
पारवा गांव के पास कंटेनर व कार की टक्कर हो गई, जिससे कार में सवार बीकानेर निवासी प्रभूराम सुथार, चतुर्भुज सुथार, राधाकिशन, परमेश्वर और सुशीला सुथार घायल हो गए। इसमें घायल सुथारों की बड़ी गुवाड़ बीकानेर निवासी सुशीला पत्नी गोपाल सुथार की मौत हो गई। हादसे में घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बीकानेर व नोखा अस्पताल में पहुंचाया। इसमें राधाकिशन, परमेश्वर व सुशीला को बीकानेर पीबीएम अस्पताल में ले जाया गया। जहां सुशीला सुथार की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं प्रभुराम सुथार और चतुर्भुज को इलाज के लिए नोखा जिला अस्पताल में लाया गया। यहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनको बीकानेर रेफर कर दिया। हादसे में घायल हुए सभी लोग बीकानेर से नोखा एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। नोखा से वापस लौटते समय पारवा गांव के पास सड़क हादसे के शिकार हो गए।
Published on:
21 Apr 2023 01:08 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
