
इंडियन आयडल में बीकानेर के रोशन अली ढोलक पर संगत करेंगे
बीकानेर.तेलीवाड़ा क्षेत्र निवासी ढोलक वादक रोशन अली रविवार रात को सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इंडियन आयडल कार्यक्रम में प्रतिभागी सनी के साथ ढोलक पर प्रस्तुति देंगे। बीकानेर मूल के रोशन अली गायक सनी के साथ 'देखते ही देखते क्या हो गया...गाने पर संगत करेंगे। इंडियन आयडल के दौरान विशेष प्रस्तुति में रोशनी अली ढोलक वादन करेंगे।
गौरतलब है कि रोशन अली बीते 39 साल से माया नगरी में सक्रिय है। वे अब तक आरडी बर्मन, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल, कल्याणजी-आनंदजी, बप्पी लहरी, अनु मलिक , नदीम-श्रवण, विशाल-शेखर सहित ख्यातनाम संगीतकारों के साथ काम कर चुके है। रोशनी अली वर्ष 2011 में लकवा की बीमारी से ग्रसित हो गए थे।
इस कारण लंबे समय तक संगीत जगत की दुनिया से दूर रहना पड़ा। अब एक बार फिर से रोशन अली ढोलक वादन में सक्रिय हो गए है। वे रोजाना रियाज भी कर रहे हैं। बीकानेर में रोशन अली का पूरा परिवार संगीत को समर्पित है। पिता मोहम्मद हनीफ, भाई उस्ताद शकूर तबला, ढोलक वादन में अपना परचम लहरा चुके हैं। वहीं छोटा भाई गुलाम हुसैन वर्तमान में तबला वादन में शहर का नाम रोशन कर रहे हैं।
Published on:
05 Jan 2020 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
