
bikaner
बीकानेर।बीकानेर से नासिक
कुम्भ मेले के लिए चलाई गई स्पेशल गाड़ी को नासिक से बीकानेर वापसी पर सुविधा ट्रेन
में बदल देने से यात्रियों का वापसी में तत्काल श्रेणी भाड़ा चुकाना पड़ रहा है।
ऎसे में वापसी के किराए में थर्ड एसी में 375 रूपए और स्लीपर कोच में 170 रूपए अधिक
वसूले जा रहे हैं।
बीकानेर से कुम्भ मेल स्पेशल के दो फेरे बीकानेर से
हैं। पहली गाड़ी 27 अगस्त को रवाना हुई और दूसरी 11 सितंबर को रवाना होनी है। जब
नासिक कुम्भ में जाने वाले यात्री टिकट कराने पहुंचे तो उन्हें किराये का फर्क पता
चला। रेल प्रशासन ने नासिक से बीकानेर आने वाली मेला स्पेशल ट्रेन को तत्काल स्पेशल
ट्रेन बना दिया, जिसके चलते यात्रियों को मजबूरन तत्काल किराया देना पड़ रहा है।
बीकानेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 04731 बीकानेर-नासिक कुंभ मेला
स्पेशल का किराया थर्ड एसी का 1495 रूपए और स्लीपर क्लास का 555 रूपए है, लेकिन
वापसी गाड़ी संख्या 04732 नासिक-बीकानेर को तत्काल मेला स्पेशल करते हुए थर्ड एसी
का किराया 1870 रूपए और स्लीपर क्लास का 725 रूपए कर दिया गया।
क्षेत्रीय
रेलवे उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति के पूर्व सदस्य जिया उर रहमान आरिफ का कहना है
कि नासिक से वापस आने वाली गाडियों को किराया बढ़ाना आमजन के हित में नहीं है।
नासिक से वापसी में मध्य रेलवे कुम्भ स्पेशल संचालित करता है व उन्होंने ही
किराया बढ़ाया है। तरूण जैन, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
