17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरोपियों ने उगली कई चोरियां

शातिर बदमाश हैं एवं कई संगीन वारदातों में शामिल होने की आशंका

less than 1 minute read
Google source verification
charged

charged

स्थानीय पुलिस द्वारा बुधवार रात को करीब 25 किमी तक लगातार सात घण्टे तक पीछा कर पकड़े गए अंतरराज्यीय गैंग के तीनों बदमाशों ने पूछताछ में अब तक कई खुलासे हुए हैं।

सीआई लक्ष्मणसिंह राठौड़ ने बताया कि यह शातिर बदमाश हैं एवं कई संगीन वारदातों में शामिल होने की आशंका है।

गिरफ्तार बदमाश बबूल बावरी, अर्जुन बावरी और राजेन्द्र बावरी ने लूणकरनसर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व सरदारशहर क्षेत्र में कई चोरियां करना स्वीकार किया है।

बदमाशों ने बताया कि इनकी छह सदस्यों की गैंग है और आपस में रिश्तेदार है। फरार बदमाश धोला बावरी, रवि बावरी और धर्मवीर बावरी गैंग के सबसे शातिर सदस्य है।

पुलिस के अनुसार यह तीन बाइक पर सवार होकर जाते हैं एवं बाइक टारगेट से तीन-चार किमी दूर जंगल में छोड़ देते हैं। गैंग का मास्टरमाइण्ड धोला है।

वारदात के बाद हाथ आई राशि व अन्य सामान वह ले लेता है एवं बाद में उसे बेचकर सबको हिस्सा देता है जबकि रवि बावरी रैकी करने में माहिर है।

वह विभिन्न सामान की फेरी लगाने के बहाने घरों में घुसकर टारगेट और रास्ता तय करता है। चोरी के दौरान बदमाश अवैध हथियार भी पास रखते है ताकि खतरा होने पर काम लिया जा सके।

सीआई राठौड़ ने बताया कि गैंग के शेष तीन फरार अपराधियों को दबोचने के लिए प्रयास जारी है। इनकी गिरफ्तारी के बाद बड़ी वारदाते सामने आएगी।

ये भी पढ़ें

image