1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समर स्पेशल: गर्मी की छुट्टियों की अभी से तैयारी, ट्रेनों-फ्लाइटों में एडवांस बुकिंग

समर स्पेशल ट्रेन चलने की संभावना। दिल्ली-जयपुर फ्लाइट से तलाश रहे लिंग फ्लाइट।

2 min read
Google source verification

बीकानेर. गर्मी की छुट्टियां शुरू होने में अभी एक महीने का समय है। परन्तु लोगों ने होली-डे प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है। लोगों ने परिवार या मित्र मंडली के साथ बाहर घूमने जाने लिए ट्रेनों और फ्लाइट में टिकटों की बुकिंग करवानी शुरू कर दी है। बीकानेर से जयपुर और दिल्ली की फ्लाइट शुरू होने से अब लोग दोनों जगह से आगे की लिंक फ्लाइटों की तलाश कर रहे है।

खासकर देश से बाहर जाने का प्लान बनाने वालों दिल्ली से और देश के महानगरों में जाने वालों ने जयपुर से फ्लाइट पकड़ने की योजना बनाई है। इसी तरह रेल यात्रा का आनंद लेते हुए इस बार गर्मी की छुट्टियों का टूर प्लान करने वालों ने ट्रेनों में सीटें आरक्षित करवाने के लिए टिकट बुकिंग भी करनी शुरू कर दी है। इधर, ट्रेवल एजेंसियों ने भी टूर पैकेज का प्रचार शुरू कर लोगों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। एजेंसियों से पिछले सालों में सेवा ले चुके लोगों के पास फोन और इस साल के लिए ऑफर आने शुरू हो गए है।

इन रूट पर चल सकती है ट्रेनें

रेलवे की ओर से भी समर स्पेशल ट्रेनें संचालित करने के लिए मंडल स्तर से प्रस्ताव लेने शुरू कर दिए है। इस बार भी रेलवे स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। बीकानेर से यूपी, बिहार, कोलकाता, यशपावंतपुर, बांद्रा सहित अन्य रूटों पर स्पेशल ट्रेन तथा कई स्पेशल ट्रेनों के फेरों को बढ़ाने पर मंथन चल रहा है। लंबी दूरी की ट्रेनों में कोच बढ़ाने का कार्य भी किया जाएगा।

हिमाचल से गोवा तक बुकिंग

ट्रेवल एजेंसी से जुड़े आनंद व्यास ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों को लेकर विशेष पैकेज तैयार है। इसमें हिमाचल से गोवा तक के पैकेज है। बीकानेर से कश्मीर के लिए 13 से 15 हजार, हिमाचल के लिए 8 से 11 हजार, उत्तराखंड के लिए 10 से 11 हजार, गोवा के लिए 5 से 6 हजार रुपए प्रति व्यक्ति तक के ऑफर है।

रेल यातायात रहेगा प्रभावित

बीकानेर. पूर्व तटीय रेलवे मेरामण्डली-हिन्डोल रोड रेलखण्ड के मेरामण्डली स्टेशन पर तीसरी व चौथी लाइन डालने के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन 16 अप्रेल को पुरी से प्रस्थान करेगी व परिवर्तित मार्ग खोरधा रोड-विजयनगरम-टिटिलागढ-बिलहर घाट-सम्बलपुर-झारसुगुड़ा रोड होकर संचालित होगी। वहीं लालगढ़- पुरी एक्सप्रेस ट्रेन 20 अप्रेल को लालगढ़ से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा रोड-सम्बलपुर-बिलहर घाट-टिटिलागढ- विजयनगरम-खोरधा रोड होकर संचालित होगी।