29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैवाहिक समारोह से लौट रहे शिक्षक नेता श्रवण पुरोहित और उनके चचेरे भाई की हादसे में मौत

शिक्षक नेता मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी श्रवण कुमार पुत्र चुन्नीलाल पुरोहित एवं लखोटिया चौक निवासी रतनलाल (65) पुत्र लक्ष्मीचंद पुरोहित बाइक पर रिड़मलसर में किसी शादी समारोह में शिरकत करने के बाद घर लौट रहे थे। इस दरम्यान सागर के पास उनकी बाइक को तेजगति से आई बोलेरो के चालक ने जबरदस्त टक्कर मार दी

less than 1 minute read
Google source verification

शादी समारोह में शिरकत कर घर लौट रहे शिक्षक नेता व उनके चचेरे भाई को बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। शिक्षक नेता व उनका भाई बाइक पर सवार थे। हादसे का पता चलने पर जेएनवीसी पुलिस मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाने ले आई। खबर सुनते ही जिले में शोक की लहर दौड़़ पड़ी। शिक्षक हों या जनप्रतिनिधि अथवा राजनेता सभी पीड़ित परिवार के घर की ओर दौड़ पड़े।

ऐसे हुआ हादसा

हवलदार रोहिताश भारी ने बताया कि शिक्षक नेता मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी श्रवण कुमार पुत्र चुन्नीलाल पुरोहित एवं लखोटिया चौक निवासी रतनलाल (65) पुत्र लक्ष्मीचंद पुरोहित बाइक पर रिड़मलसर में किसी शादी समारोह में शिरकत करने के बाद घर लौट रहे थे। इस दरम्यान सागर के पास उनकी बाइक को तेजगति से आई बोलेरो के चालक ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे वे दोनों गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद बोलेरो चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया।

राहगीरों ने संभाला और ट्रोमा सेंटर भेजा

राहगीरों ने दोनों घायलों को संभाला और उन्हें वाहन में डालकर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भेजा, जहां चिकित्सकों ने श्रवण व रतनलाल को मृत घोषित कर दिया। मृतक श्रवण शारीरिक शिक्षक के तौर पर पूगल इलाके में पदस्थापित थे। रतनलाल शिक्षक नेता श्रवण के रिश्ते में भाई हैं। हादसे का पता चलने पर परिजन और परिचित ट्रोमा सेंटर पहुंचे। हादसे की सूचना मिलने कांग्रेस नेता डॉ. बीडी कल्ला सहित शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे।

Story Loader