10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चयनित शिक्षकों की प्रोविजनल सूची जारी

अध्यापक सीधी भर्ती 2016 : रीट व टेट के अंकों का सत्यापन बोर्ड से

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Anushree Joshi

Dec 07, 2016

Provisional list

Provisional list

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक अध्यापक सीधी भर्ती 2016 के तहत मांगे गए आवेदनों में प्राथमिक लेवल के गैर अनुसूचित क्षेत्रों के चयनित छह हजार 226 शिक्षकों की प्रोविजनल सूची जारी कर दी गई है।

इससे पहले शिक्षा विभाग ने दो दिसम्बर को चयनित अभ्यर्थियों के कट ऑफ माक्र्स जारी किए थे। प्रारंभिक शिक्षा के अतिरिक्त निदेशक हरी प्रसाद पिपरालिया ने बताया कि चयनित प्राथमिक शिक्षकों के आरटेट व रीट की परीक्षाओं के अंकों का सत्यापन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कराया जाएगा।

उसके बाद मेरिट व अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए विकल्प के आधार पर जिला आवंटन की प्रक्रिया निदेशालय द्वारा शुरू की जाएगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा मेरिट सूची में आए चयनित अभ्यर्थियों के विकल्प के आधार पर जिले आवंटन किए जाएंगे।

उन आवेदनों को संबंधित जिला परिषदों को भेजा जाएगा। जहां दस्तावेजों की जांच के बाद नियुक्तियां दी जाएगी। विभाग द्वारा यह प्रक्रिया दिसम्बर में करवाने के प्रयास किए जा रहे है।

राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती 2016 के तहत प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने गैर अनुसूचित क्षेत्रों की स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्तियों के लिए प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के 12 हजार 344 पदों के लिए ऑन लाईन आवेदन अगस्त 2016 में मांगे थे।

जिसमें प्राथमिक शिक्षकों के 6 हजार 299 तथा उच्च प्राथमिक शिक्षकों के छह हजार 45 पद शामिल थे। बीएसटीसी व आरटेट 2011, रीट 2012 व 2015 के अधिकतम प्राप्तांक प्रतिशत के आधार पर चयनित प्राथमिक शिक्षकों की प्रोविजनल सूची जारी की गई है। उच्च प्राथमिक शिक्षकों के कट ऑफ माक्र्स व प्रोविजनल सूची अभी जारी नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें

image