
आचार्य महाश्रमण का धवल सेना के साथ बीकानेर जिले में मंगल प्रवेश
तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण का शुक्रवार को चूरु जिले से बीकानेर जिले में मंगल प्रवेश हुआ। कई वर्षों के बाद आचार्य के बीकानेर जिले में मंगल पदार्पण से क्षेत्रवासियों में हर्ष छाया हुआ है। आचार्य प्रवर ने सुबह अडसीसर से मंगल विहार किया और अपनी धवल सेना के साथ 12 किलोमीटर का विहार कर गुरुदेव महाश्रमण गारबदेसर में मंगल प्रवेश किया। मंगल प्रवेश के दौरान बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने आचार्य प्रवर के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आचार्य का शनिवार को कालू में मंगल प्रवेश होगा।
मंगल प्रवचन आचार्यश्री ने कहा हमारे जीवन में कई प्रकार की परिस्थितियां आती रहती है। कई परिस्थितियों के कारण व्यक्ति दुखी भी बन जाता है। लेकिन जिसका मन अपने स्वयं के वश में रहता है उसके दुख भी नष्ट हो जाते हैं। जब तक भीतर में राग-द्वेष के भाव है तब तक आत्मिक सुख भी दूर रहते है। उन्होंने कहा व्यक्ति अपनी आत्मा में रहने का प्रयास करें। आचार्य ने कहा कि संत दर्शन और संतों का सानिध्य पाना बहुत दुर्लभ कहा गया है। व्यक्ति अपने जीवन की बुरी आदतों को छोड़ने का प्रयास करें। जितना संभव हो जीवन में धर्म के उपदेश को जीवन में उतारने का प्रयास करे तो यह जीवन सफल बन सकता है।
11 जून को भीनासर में मंगल प्रवेश
आचार्य महाश्रमण अपनी धवल सेना के साथ विहार कर 11 जून को बीकानेर शहर में भीनासर में मंगल प्रवेश करेंगे। आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र डाकलिया के अनुसार आचार्य प्रवर 11 जून को भीनासर, 12 व 13 जून को बीकानेर, 14 से 17 जून तक गंगाशहर में प्रवास रहेगा। इस दौरान आचार्य महाश्रमण गणाधिपति गुरुदेव तुलसी के महाप्रयाण के 25 वर्ष पूरे होने व 26 वें महाप्रयाण दिवस के अवसर पर नैतिकता के शक्तिपीठ आचार्य तुलसी समाधि स्थल पर होने वाले कार्यक्रम में उपिस्थत रहेंगे। यह पहला अवसर होगा जब आचार्य महाश्रमण के सानिध्य में गुरुदेव आचार्य तुलसी के महाप्रयाण दिवस पर कार्यक्रम होगा।
यह है पथ यात्रा मार्ग
तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण का शुक्रवार को बीकानेर जिले की सीमा में मंगल प्रवेश हुआ। आचार्य महाश्रमण के विहार पथ यात्रा कार्यक्रम के अनुसार धवल सेना के साथ गारबदेसर से कालू, सुबह प्याऊ, मध्याहन लूणकरनसर, दुलमेरा, खारी, बडावास, राणीसर, पलपानसर, उदासर, गाढ़वाला, केसरदेसर, मोरखाणा, सालुडिया, नोखा मंडी जोरावरपुरा का स्पर्श करते हुए, नोखा गांव, भामटसर, रासीसर, देशनोक, पलाना होते हुए भीनासर में मंगल प्रवेश होगा। आचार्य प्रवर का 11 से 18 जून तक बीकानेर शहर में प्रवास रहेगा।
Published on:
21 May 2022 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
