
The supersonic explosion of the fighter plane shakes in the 100 km are
बीकानेर. बज्जू. भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक करीब सौ किलोमीटर क्षेत्र में बुधवार रात पौने नौ बजे से नौ बजे के बीच कई बार धमाकों की आवाज के साथ कम्पन हुआ। जोधपुर जिले के फलौदी-बाप, बीकानेर जिले के बज्जू तहसील क्षेत्र में धमाकों की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए। धमाके फाइटर प्लेन के सुपर सोनिक बूम के होना सामने आने पर सभी ने राहत की सांस ली।
बज्जू कस्बे में राज ८:४६ बजे धमाके के साथ कम्पन महसूस हुए। साथ ही बीकमपुर, बरसलपुर, राववाला, रणजीतपुरा, गौडू, गज्जेवाला में ग्रामीणों को तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी। धमाकों के बाद समाचार पत्र कार्यालय, पुलिस थाना के फोन घनघनाने लगे।
सुरक्षा एजेंसियों ने थोड़ी ही देर में साफ कर दिया कि धमाकों से किसी को डरने की जरूरत नहीं है। लड़ाकू विमान के ध्वनि की गति से अधिक रफ्तार पकडऩे पर सोनिक बूम के धमाके होते हैं। यह भारतीय वायु सेना के विमानों से होने की बात सामने आई है।
Published on:
14 Mar 2019 01:02 am

बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
