1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: रूक नहीं रहे हादसे, अब बीकानेर में गिरी स्कूल की दीवार; इस वजह से टला बड़ा हादसा

Rajasthan News: बीकानेर शहर के नत्थूसर गेट स्थित राजकीय मोहता मूलचंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल की एक दीवार शनिवार देर शाम अचानक ढह गई।

2 min read
Google source verification
School collapsed in Bikaner

मोहता मूलचंद स्कूल की दीवार गिरी, फोटो- पत्रिका नेटवर्क

Rajasthan News: झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद प्रदेशभर से स्कूलों की बिल्डिंग ढहने की तस्वीरें सामने आ रही हैं। अब बीकानेर शहर के नत्थूसर गेट स्थित राजकीय मोहता मूलचंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल की एक दीवार शनिवार देर शाम अचानक ढह गई। यह घटना बारिश और जर्जर भवन की स्थिति के कारण हुई, लेकिन सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ।

इस हादसे ने एक बार फिर प्रदेशभर में सरकारी स्कूलों की जर्जर इमारतों की समस्या को उजागर किया है, जहां बारिश के मौसम में दीवारें और छतें गिरने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।

इस वजह से टला हादसा

बता दें, घटना 26 जुलाई 2025 को दोपहर करीब ढाई बजे की है, जब बीकानेर में अचानक तेज बारिश शुरू हुई। स्कूल के पास चल रहे नाली निर्माण कार्य के दौरान हथौड़े की आवाज और बारिश के पानी ने दीवार को कमजोर कर दिया, जिसके चलते यह ढह गई। उस समय स्कूल की दूसरी पारी चल रही थी, लेकिन स्कूल का मुख्य दरवाजा नाली निर्माण के कारण बंद था और विद्यार्थियों की आवाजाही पीछे के दरवाजे से हो रही थी। इस वजह से कोई बड़ा हादसा टल गया।

शिक्षा अधिकारी ने क्या बताया?

जिला शिक्षा अधिकारी किशन दान ने बताया कि घटना के तुरंत बाद एहतियाती कदम उठाए गए और सुरक्षा इंतजाम किए गए। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि दीवार गिरने की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि जर्जर हिस्सों की जांच की जाए और मरम्मत का कार्य जल्द शुरू किया जाए।

हालांकि, स्थानीय लोगों और अभिभावकों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि स्कूल की इमारतों की मरम्मत और रखरखाव पर समय रहते ध्यान क्यों नहीं दिया जाता।

आज थी प्रतियोगी परीक्षा

हैरानी की बात यह है कि जिस स्कूल में यह हादसा हुआ, वहां रविवार को एक प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। स्कूल परिसर में बना एक कमरा भी पूरी तरह जर्जर हालत में है, जिससे भविष्य में खतरे की आशंका बनी हुई है। यह घटना सरकारी स्कूलों की बदहाल इमारतों और रखरखाव की कमी को उजागर करती है।