
बीकानेर.छतरगढ़. छतरगढ़ थाना इलाके के एक एमडीडब्ल्यू में सोमवार शाम को घर की दीवार ढहने से पिता-पुत्र और दोहिती की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर छतरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार एक एमडी डब्ल्यू लूण खां 45 वाली पुली में शरीफ पुत्र सादक खां का मकान है। दो दिन पहले क्षेत्र में बारिश हुई थी, जिससे दीवारों में सीलन आ रखी थी। सोमवार शाम को शरीफ, उसका दस वर्षीय बेटा निदान व आठ वर्षीय दोहिती शमशाद दीवार के पास बैठे थे। तभी अचानक से दीवार भरभरा कर गिर पड़ी, जिससे तीनों दीवार के मलबे में दब गए। आस-पड़ोस के लोगों ने उन्हें मलबे से निकाल कर रावला सीएचसी पहुंचाया, जहां निदान व शमशाद को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल शरीफ को प्राथमिक उपचार करने के बाद पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। यहां पर पिता ने भी कुछ देर बाद दम तोड़ दिया।
बीकानेर. छतरगढ़ थाना इलाके में ट्रैक्टर के नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना 27 जुलाई की है। इस संबंध में बिहार हालपता किशनपुरा निवासी जयप्रकाश मंडल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि 27 जुलाई को फैक्ट्री में ढलान पर ट्रैक्टर खड़ा था। अचानक वह चलने लगा। इस दौरान वहां खड़े उसके बेटे अखिलेश ने उसे रोकने की कोशिश की। तब पैर फिसलने से वह ट्रैक्टर के नीचे गिर गया और ट्रैक्टर उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
नोखा. रोडवेज परिचालक के साथ मारपीट करने का मामला सोमवार को थाने में दर्ज कराया गया। पुलिस के मुताबिक नोखा के कुम्हारों के चौक निवासी श्रवण पुत्र सुगनचंद प्रजापत ने रिपोर्ट में बताया कि वह नागौर रोडवेज डिपो में परिचालक है। 27 जुलाई को वह रोडवेज में अपने रुट टाइम के हिसाब से जोधपुर से चलकर बीकानेर जा रहा था। उसके साथ नागौर में बस की साइड दबाकर कुछ लोगों ने धक्का-मुक्की की। वहां से रवाना होकर श्रीबालाजी पहुंचा तो वहां 5-6 लोगों ने उसे धमकी दी। वहां से नोखा पहुंचकर बस स्टैंड पर सवारी उतार रहा था तो खेराजराम ने 8-10 लोगों को बुलाकर उसके साथ मारपीट करते हुए टिकट मशीन को तोड़ दिया और उसका बैग लेकर चले गए। आरोपियों ने राजकार्य में बांधा पहुंचाते हुए उसे धमकी देते हुए कहा कि राजस्थान लोक परिवहन की बस लगने पर रोडवेज की बस नहीं दिखनी चाहिए। बाद में वह सवारियों से भरी रोडवेज को लेकर थाने पहुंचा और अन्य बस की व्यवस्था कर उनको बैठाकर गतंव्य के लिए रवाना किया। रिपोर्ट में आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई।
नोखा. कंवलीसर से दावां प्याऊ के बीच 10 दिन पहले वाहन की टक्कर लगने से घायल हुए युवक ने रविवार रात्रि को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सोमवार को इस मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस के मुताबिक हंसासर निवासी पेमाराम मेघवाल ने रिपोर्ट में बताया कि 19 जुलाई की रात्रि को वह और उसका भाई हीराराम बाइक पर सवार होकर नोखा से गांव हंसासर जा रहे थे। वह बाइक चला रहा था और उसका भाई पीछे बैठा हुआ था। कंवलीसर से दावां प्याऊ के बीच कक्कू सड़क पर ब्रेकर पार करने के दौरान उसके भाई हीराराम का मोबाइल गिर गया, उसने बाइक रोक दी और उसका भाई मोबाइल लेकर साइड में खड़ा था। तभी सामने से तेज गति में आए वाहन चालक ने उसके भाई को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए नोखा के जिला अस्पताल में लाया गया, यहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रेफर कर दिया। वहां पर उसका इलाज चल रहा था। रविवार रात्रि को दो बजे दौराने इलाज हीराराम ने दम तोड़ दिया।
Updated on:
30 Jul 2024 07:45 am
Published on:
30 Jul 2024 07:33 am

बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
