बंद मकान के टूटे ताले
बीकानेर. जिले के श्रीडूंगरगढ़ के तोलियासर गांव में देर रात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाया। चोर मकान से नगदी व कीमती सामान ले उड़े। घटना की जानकारी मिलने के बाद हेड कॉन्स्टेबल सेवाराम मौके पर पहुंचे व घटना स्थल का मौका मुआयना किया। इसके बाद मकान मालिक को इसकी सूचना दी।
इससे पहले भी आसपास के क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हो चुकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कंटेट- संजय पारीक
नोखा. कस्बे में लखारा शिव मंदिर के पीछे बंद मकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोर सोने-चांदी के जेवर व नकदी चोरी कर ले गए। मकान में रहने वाले लोग बाहर गए थे। वापस लौटे तो कमरों के ताले टूटे देखे तो इसकी सूचना कोलकात्ता रहने वाले मकान मालिक को दी। मंगलवार को उनके आने के बाद चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस के मुताबिक कोलकात्ता प्रवासी गौतमचंद डागा ने रिपोर्ट में बताया कि उसका नोखा में लखारा शिव मंदिर के पास मकान है, इसमें उसका
पुत्र किशन व पुत्रवधू कविता रहते हैं। वे बाहर गए थे और 30 दिसंबर को वापस लौटकर आए तो कमरों के ताले टूटे थे और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने तुरंत फोन कर इसकी सूचना दी। उसने आकर सामान संभाला, तो दो बंद कमरों में रखी आलमारी से चार किलो चांदी का थाल, डेढ़ किलो चांदी की पूजा थाली, एक चांदी की कटोरी, 65 चांदी के सिक्के, पांच जोड़ी चांदी की पायजेब, तीन सोने की अंगूठी, दो कानों के लोंग आदि सामान गायब था। बंद मकान के ताले तोड़कर चोर आभूषण व नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस मौका मुआयना किया।