बीकानेर

परिवार गया था शादी में,पीछे घर में हो गई चोरी

परिवार गया था शादी में,पीछे घर में हो गई चोरी

less than 1 minute read
Nov 06, 2022
परिवार गया था शादी में,पीछे घर में हो गई चोरी

नोखा . कस्बे के जोरावरपुरा इलाके में एक बंद मकान के ताले तोड़कर चोरी करने का मामला सामने आया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी के बारे में जानकारी ली। मामले के अनुसार वार्ड 43, जोरावरपुरा निवासी मुकेश छींपा ने बताया कि वह परिवार सहित शुक्रवार की शाम करीब साढ़े आठ बजे मकान बंद कर एक शादी में शामिल होने गया था। रात्रि 10 बजे वापस आए, तो घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी संभाली तो उसमें रखे करीब एक लाख रुपए गायब थे। वहीं, आलमारी में रखे जेवरात व पर्स में रखे अन्य रुपए सही-सलामत थे। पुलिस चोरों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। इस मामले में शनिवार शाम तक चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई।

पीबीएम में ट्रोमा सेंटर के सामने खड़ी गाड़ी से बैट्री चोरी
बीकानेर. कोटगेट थाना क्षेत्र निवासी एक युवक शुक्रवार रात को अपने पिता की तबीयत खराब होने पर उन्हें लेकर पीबीएम अस्पताल गया, जहां पार्किंग में खड़ी गाड़ी से बैट्री चोरी हो गई। इस संबंध में पीड़ित ने सदर थाने में शिकायत दी है। जानकारी के अनुसार बांद्रा बास निवासी उमर अली शुक्रवार रात को अपने पिता को चौपहिया वाहन (लोडबॉडी टैक्सी) से लेकर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर गया था। वहां ट्रोमा सेंटर के बाहर गाड़ी खड़ी की थी। कुछ समय बाद वापस गाड़ी के पास आया, तो उसकी गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई। उसने बोनट खोलकर देखा, तो गाड़ी से बैट्री गायब थी। इस संबंध में उसने पीबीएम पुलिस चौकी में सूचना दी।

Published on:
06 Nov 2022 12:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर