
घटना
मारपीट कर जान से मारने की धमकी
देशनोक . मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने पर महिला ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। हैड कांस्टेबल कालूराम पवार ने बताया कि दौसा हाल एनएलसी बरसिंहसर निवासी प्रियंका मीणा ने पति नंदकिशोर मीणा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 28 अगस्त 2017 को उसके मामाजी उनके पास बरसिंहसर आए थे।
उस दिन उसका पति शराब पीकर घर आया और उसके साथ गाली गलौच करने लगा। उसने पति को खाना खाने के लिए पूछा तो उसे कमरे में ले गया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान जान से मारने की धमकी दी। बाद में कमरा खोला। उसके मामा ने भी उसके पति को समझाया लेकिन वह नहीं माना और मामा के साथ भी मारपीट की।
जेब में रखे रुपए छीने
नोखा. मारपीट कर रुपए छीनने के आरोप में शुक्रवार को नोखा निवासी सुन्दरलाल भार्गव की रिपोर्ट पर रोड़ा गांव के मनोज व सुन्दरलाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक मुस्तगिस ने रिपोर्ट में बताया कि 26 अक्टूबर को वह मोटरसाइकिल पर नोखा से रोड़ा जा रहा था। इस दौरान आरोपितों ने रोककर उसके साथ मारपीट की और जेब में रखे पचास हजार रुपए छीन लिए।
उधर, मारपीट कर गल्ले से रुपए निकालकर ले जाने के आरोप में यहां के गोपीकिशन नाई की रिपोर्ट पर मुकेश छींपा व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मुस्तगिस ने रिपोर्ट में बताया कि वह सलुण्डिया रोड पर सैलून चलाता है। गुरुवार शाम वह दुकान में बैठा था, तब मुकेश छींपा आया और मारपीट कर गल्ले में रखे चार सौ पचास रुपए निकाल लिए।
थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से युवक की मौत
सूडसर. सावंतसर गांव के एक खेत में थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से तेईस वर्षीय युवक की मौत हो गई। सेरूणा थानाधिकारी सांवरमल चौधरी ने बताया कि गांव में शुक्रवार सुबह नौ बजे हरिकिशन विश्नोई के खेत में थ्रेसर मशीन से मूंगफली निकालने का काम चल रहा था।
इसी दौरान थ्रेसर मशीन पर काम कर रहे मजदूर भींवराज नायक का हाथ मशीन में आ गया। पलक झपकते ही आसपास के लोग कुछ समझ पाते। इससे पहले ही उसका पूरा शरीर मशीन में समा गया। इससे मौके पर ही मजदूर की मौत हो गई।
करंट लगने से युवक झुलसा
महाजन. शेरपुरा गांव की रोही स्थित खेत में कुएं पर कृषि कार्य करते समय एक युवक करंट की चपेट में आने से झुलस गया। उसे गम्भीर हालत में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार ढाणी छिल्लां निवासी मनीगर का पुत्र ओमगर खेत में स्थित कृषि कुएं पर कार्य कर रहा था।
तभी करण्ट लगने से वह झुलस गया एवं बेहोश हो गया। परिजन उसे महाजन अस्पताल लेकर आए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया। कार्य करने से पहले उसने जीएसएस से विद्युतापूर्ति बन्द भी करवाई लेकिन सिस्टम में खामी आने के कारण आपूर्ति एक बार बन्द होकर वापस चालू हो गई।
Published on:
28 Oct 2017 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
