8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मादक पदार्थ बेंचने वालों पर पुलिस ने जब की कार्रवाई तो मच गया हड़कंप, जानिए फिर हुआ ये…

पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों को अवैध रूप से ढाई किग्रा गांजा रखे हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कायमी की गई।

2 min read
Google source verification
hemp, mp hemp, seized hemp, ganja, police action, Criminal, mp criminal, crime, mp crime, vidisha crime, patrika news, vidisha patrika news, mp patrika news,

विदिशा। लटेरी थाना अंतर्गत और गुलाबगंज क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों को अवैध रूप से ढाई किग्रा गांजा रखे हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कायमी की गई। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से मादक पदार्थ बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस ने मादक पदार्थ बेंचने वालों खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक टीम बनाई और शहर के अनेक स्थानों पर कार्रवाई की। जिससे अवैध रूप से गांजा बेंचने वाले आरोपियों में हड़कंप मच गया और पुलिस से बचने का असफल प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस कार्रवाई से बच नहीं पाए।

एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह चौहान ने बताया कि लटेरी थानांतर्गत गुरुवार की शाम मुखबिर की सूचना मिलने पर टीआई सुदामा प्रसाद शुक्ला ने टीम बनाकर पुलिस को बड़ी मदागन मंदिर के पास कच्चे मार्ग पर रूसल्ली साहू निवासी बब्लू कुशवाह को घेराबंदी करने भेजा। जिसने पुलिस को देखकर खेत के रास्ते से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी से दौड़ लगाकर आरोपी का पीछा कर उसे 2 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी यह गांजा बेचने की नियत से अवैध तरीके से रखे हुए था। पुलिस ने देर रात आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कायमी की। पुलिस के अनुसार गांजा की कीमत 11 हजार रूपए बताई जा रही है।

इधर, 500 ग्राम गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार

एडिशनल एसपी चौहान ने बताया कि इसी तरह दूसरे मामले में गुलाबगंज थानांतर्गत ग्राम वन में धर्मेंद्र राठौर द्वारा अपने घर से ही अवैध तरीके से गांजा बेचने की सूचना पर उसके घर टीआई वीपीएस जादौन ने टीम बनाकर छापामार कार्रवाई की और उसे गांजा सहित रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी पूछताछ में उसने घर के पीछे पॉलीथिन में 530 ग्राम गांजा छिपाना बताया। उसके बताए स्थान पर तलाशी लेने पर गांजा जब्त कर उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कायमी की गई।