
शातिर इतने कि रखते थे दो मास्टर-की, जिसे मौका मिला ले उड़ता बाइक-स्कूटी
बीकानेर. नयाशहर पुलिस ने दो बाइक चोरों को पकड़ा है, जिनसे चोरी की बाइकें बरामद की हैं। आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। सीओ सिटी दीपचंद ने बताया कि पाबूबारी के बाहर मेघवालों का मोहल्ला निवासी अब्दुल खालिक (18) पुत्र फरमान अली एवं जामसर थाना क्षेत्र के भरुखीरा निवासी विक्रमसिंह (19) पुत्र उम्मेदसिंह राजपूत को पकड़ा गया है। आरोपियों से 18 बाइक एवं दो स्कूटी बरामद की गई हैं।
महंगे शौक के लिए करते चोरी
नयाशहर एसएचओ वेदपाल शिवरान ने बताया कि आरोपी अब्दुल व विक्रम सिंह महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। आरोपी अस्पताल के आसपास, बड़े शोरूम, गाड़ी के स्टैंड व मोटरसाइकिल की रेकी करते व चिन्हित कर लेते। सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए अपने मुंह पर कपड़ा ढक कर रखते। आरोपी बाइकों की चोरी के लिए अपने पास एक-एक मास्टर चाबी रखते। दोनों में से जिसे भी मौका मिलता, वह बाइक चोरी कर लेता।
यूं आए पकड़ में
एक जनवरी, 23 को अनिल मेघवाल ने नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया। उसने बताया कि 30 दिसंबर, 22 को पूगल रोड पर शराब ठेके के पास बाइक खड़ी की और ठेके पर गया। इसी दरम्यान दो मिनट में ही बाइक चोरी हो गई। आसपास तलाश की, लेकिन नहीं मिली। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने पर एक विशेष टीम गठित की। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तब दो युवक संदिग्ध लगे। पुलिस ने संदिग्ध युवकों के बारे में पड़ताल करने के बाद हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो वारदात करना स्वीकार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई 18 बाइक व 2 स्कूटी बरामद की गई।
Published on:
08 Jan 2023 02:21 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
