पड़ोसियों की जागरूकता से घर में चोरी होने से बच गई और चोर भी पकड़ा गया। मौके से पकड़ा गया चोर नोखा का ही महेंद्र कुमार माली बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस इस मामले मेें किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी और ना ही पकड़े गए चोर के नाम की पुष्टि की। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए चोर से अन्य चोरियों का खुलासा भी हो सकता है।
मालाणी बास निवासी मेघाराम राव ने बताया कि उनके घर के सामने स्थित मनीराम के बंद मकान में सोमवार की रात करीब दो बजे जैसे ही मकान का कूंदा तोड़ा गया तो आवाज से उनकी पत्नी की आंख खुल गई। इस पर पत्नी ने तुरंत उनको जगा दिया। बाहर आकर देखा तो सामने वाले घर में एक युवक हलचल करता हुआ नजर आया। उन्होंने शोर मचाया तो पास-पड़ौस के लोग एकत्रित हो गए।
शोरगुल सुनकर अंदर घुसा हुआ चोर भी बाथरूम में छिपकर बैठ गया। बाद में कुछ लोगों ने मकान के अंदर घुसकर चोर को पकड़कर बाहर निकाला और उसकी धुनाई कर डाली। इस दौरान किसी ने फोन कर पुलिस को बुला लिया और चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
यहां दो माह में हो चुकी तीन चोरी
स्थानीय लोगों ने बताया कि मालाणी बास व भाटों का बास में दो माह में तीन बड़ी चोरी हो चुकी हैं। जिसमें जेठाराम जाट, पप्पू सोनी, श्यामलाल गौड़ के मकान से चोर लाखों रुपए के जेवरात, नगदी व अन्य घरेलू सामान चोरी कर ले गए हैं। वहीं सोमवार की रात मनीराम बिश्नोई के बंद मकान में चोरी की नियत से घुसा युवक चोरी की वारदात को अंजाम दे पाता, इससे पहले वह पकड़ा गया।