28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे हजारों शिक्षक

शिक्षा निदेशालय पर हल्लाबोल कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षक फिर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। इसमें प्रदेशभर से हजारों शिक्षकों के पहुंचेंगे।

2 min read
Google source verification
Directorate of education

Directorate of education

बीकानेर. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रांतीय आह्वान पर सोमवार को शिक्षा निदेशालय पर हल्लाबोल कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षक फिर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। इसमें प्रदेशभर से हजारों शिक्षकों के पहुंचेंगे। संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों ने बीकानेर में बैठक कर सोमवार के कार्यक्रम की रणनीति बनाई।

बैठक में निर्णय किया गया कि शिक्षक विश्नोई धर्मशाला से रैली के रूप में शिक्षा निदेशालय पहुंचेंगे और 11 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। वक्ताओं ने कहा कि एनपीएस योजना में आने वाले शिक्षक व कर्मचारी भविष्य की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। सरकार को पुरानी पेंशन योजना बहाल करनी चाहिए।

सरकारी स्कूलों के निजीकरण की कोशिश सरकार की शिक्षा विरोधी मानसिकता दर्शाती है। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष महावीर सियाग, सभाध्यक्ष रामस्वरूप, प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित, रेवंतराम गोदारा, कैलाश वैष्णव, शिवशंकर गोदारा आदि मौजूद थे। इससे पहले प्रदेश पदाधिकारियों ने संगठन कार्यालय में 17 सितम्बर को होने वाले हल्लाबोल कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया।

हल्लाबोल का समर्थन
बीकानेर. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के 17 सितम्बर के हल्लाबोल कार्यक्रम का समर्थन किया है। जिलाध्यक्ष जयकिशन पारीक, महामंत्री पृथ्वीराज लेघा ने विरोध प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी की अपील की है। सोमवार 11 बजे बिश्नोई धर्मशाला पहुंचने का आह्वान किया है।

गलत निर्णय
वर्तमान सरकार ने अपने कार्यकाल में शिक्षा व शिक्षक विरोधी निर्णय ही किए हैं। विद्यालय एकीकरण व समयवृद्धि सरकार के सबसे गलत निर्णय हैं, जिनके खिलाफ शिक्षकों ने एकजुटता दिखाई है।
महावीर सियाग, प्रदेशाध्यक्ष, शिक्षक संघ शेखावत

महिला कांग्रेस के ध्वज का किया लोकार्पण

बीकानेर. शहर जिला महिला कांग्रेस के तत्वावधान में रविवार को पन्नालाल बारूपाल सर्किल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महिला कांग्रेस के ध्वज का लोकर्पण किया गया। शहर जिला अध्यक्ष सुनीता गौड़ ने कहा कि महिला कांग्रेस का ध्वज देश में महिला सशक्तीकरण की दिशा में बड़ा कदम है।

उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ही एक मात्र एक ऐसा राजनीतिक दल है, जिसने अपने महिला संगठन को एक ध्वज प्रदान किया है। इस अवसर पर महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव सुषमा बारूपाल,प्रदेश सचिव हबीबा चौधरी, मनभरी, संतोष गुर्जर, जशोदा आदि मौजूद रही।

बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग