6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गजब तलाक! फोन रिकॉर्डिंग चालू कर पति ने पत्नी से बोला तीन तलाक, 14 साल का सफर तीन शब्दों में कर दिया खत्म

बीकानेर जिले में मंगलवार को तीन तलाक से जुड़ा दूसरा मामला यहां कोटगेट थाने में दर्ज हुआ। पत्नी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पति ने अपने मोबाइल का वीडियो ऑन कर उसे तीन तलाक बोलते हुए तलाक दे दिया...

2 min read
Google source verification
talaq.jpg

बीकानेर। बीकानेर जिले में मंगलवार को तीन तलाक से जुड़ा दूसरा मामला यहां कोटगेट थाने में दर्ज हुआ। पत्नी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पति ने अपने मोबाइल का वीडियो ऑन कर उसे तीन तलाक बोलते हुए तलाक दे दिया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी पति के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम 2019 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले व्यास कॉलोनी थाने में तीन तलाक का पहला मामला दर्ज हुआ था।

14 वर्ष पहले हुई शादी
कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने रिपोर्ट में बताया कि उसका विवाह ठठेरा बाजार निवासी मोहम्मद आशिक राठौड़ के साथ करीब 14 वर्ष पहले हुआ था। उसके तीन बच्चे हैं। पीडि़ता ने बताया कि शादी के बाद से ही उसका पति और उसके ससुराल पक्ष के साजिद राठौड़, साबिया तथा हुरमत उसके साथ मारपीट और गाली-गलौच करते थे। इस संबंध में जब उसके पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों से समझाइश की, लेकिन वे नहीं माने।

पत्नी का हत्यारा 2 दिन रिमांड पर
वहीं दूसरी ओर जयपुर के आमेर थाना पुलिस ने रेशमा मंगलानी की हत्या के मामले में गिरफ्तार पति अयाज को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। घाटगेट निवासी आरोपी अयाज से पूछताछ की जा रही है। आरोपी अयाज ने रविवार रात को पत्नी का गला दबा कर हत्या कर दी थी।

दिव्यांग महिला बनी शिकार
जयपुर के चित्रकूट थाना इलाके में दिव्यांग महिला के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। चित्रकूट थाने में विद्युत नगर सी निवासी संगीता गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि कुछ साल पहले उसके पति व बेटे की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई थी, पति की पेंशन से घर का खर्चा चलता है। बैंक ने उसके खाते से एक क्रेडिट कार्ड बना कर दिया था, जिसका वह उपयोग नहीं कर रही थी। फिर भी उसके खाते से अज्ञात व्यक्ति ने करीब 1 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली।