18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिन दहाड़े आमने-सामने हो गए दो गुट, लाठी-भाटा जंग हुई, फायरिंग और तलवारें भी चलीं

सोमवार को दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। वायरल वीडियो में दिन-दहाड़े एक पक्ष के लोग तलवारें लेकर कुछ लोगों के पीछे भागते नजर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुक्ताप्रसाद नगर थाना इलाके के रामपुरा बस्ती में भूखंड पर कब्जे को लेकर सोमवार को दो पक्षों में विवाद हो गया। जमकर लाठी-भाटा जंग हुई। हमले में दो जने घायल हुए हैं। इस दौरान फायरिंग भी हुई। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। झगड़े की सूचना मिलने पर एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी, सीओ सिटी श्रवणदास संत, थानाधिकारी विजेन्द्र सिंह सीला पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, इस संबंध में मुक्ताप्रसाद थाने में दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मामले दर्ज कराए गए हैं।

घटनाक्रम कुछ यूं है

पुलिस के अनुसार, रामपुरा बस्ती गली नंबर नौ में रिंकू उर्फ योगेश कौशिश का मकान है, जिसके पास एक खाली भूखंड है। इस भूखंड को लेकर रिंकू उर्फ योगेश एवं राकेश मीणा का विवाद चल रहा है। सोमवार को दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। वायरल वीडियो में दिन-दहाड़े एक पक्ष के लोग तलवारें लेकर कुछ लोगों के पीछे भागते नजर आ रहे हैं। वहीं एक युवक पिस्टल से फायरिंग करता दिख रहा है। दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव हुआ। मौके पर दो चौपहिया वाहन खड़े हैं, जिनके भी शीशे टूटे हुए हैं।

भूखंड पर कब्जा करने का प्रयास

पुलिस के अनुसार, रिंकू उर्फ योगेश ने राकेश मीणा, महबूब कायमखानी, सत्यपाल जाट, अभिषेक पंवार, आशीष गहलोत व अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला करनेका मामला दर्ज कराया है। उसने बताया कि सोमवार को वह घर बाहर गया हुआ था। तब उसकी पत्नी का फोन आया कि राकेश मीणा व कुछ लोग हथियारों के साथ आए हैं और जबरन प्लॉट का दरवाजा तोड़ रहे हैं। वहां पहुंचा तो आरोपियों ने घेर लिया और मारपीट करना शुरू कर दिया। वह बच कर घर में भागा, तो आरोपी घर में घुस गए। उसकी माता शकुंतला देवी, पत्नी रुचि के साथ भी मारपीट की। शोर-शराबा सुनकर जगवीर शर्मा व विश्ववीर शर्मा छुड़ाने आए, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की।

दूसरे पक्ष की यह तहरीर

पुलिस के अनुसार, झुंझुनूं कंकराणा वार्ड नौ निवासी राकेश मीणा ने रिंरू उर्फ योगेश कौशिक के खिलाफ मुक्ताप्रसाद नगर थाने में परिवाद दिया है। उसने बताया कि उसका रामपुरा बस्ती गली नंबर नौ में इकरारनामा के जरिए 11 साल पहले खरीदा गया एक भूखंड है। प्लॉट का पड़ोसी कब्जा करना चाहता है। इस संबंध में सोमवार को थाने में परिवाद दिया। परिवाद देकर भूखंड पर गया , तब आरोपी रिंकू उर्फ योगेश, उसकी पत्नी, भाई व भतीजा, दो-तीन अन्य व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट की। रिंकू ने जान से मारने की नीयत से पिस्तौल से फायर किया। धमकाया कि थाने में जो परिवाद दिया है, वह वापस ले, अन्यथा तुझे जान से मार देंगे।

पिस्टल जब्त, आरोपी गिरफ्तार

सीओ सिटी श्रवणदास संत ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई हैं। पिस्टल से फायरिंग करने पर रिंकू उर्फ योगेश कौशिक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पिस्टल भी बरामद कर ली है। शेष आरोपियों की भी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।