बीकानेर

बीकानेर से जल्द दौड़ेगी दो और इलेक्ट्रिक ट्रेन

रेलवे भी जल्द से जल्द सभी ट्रेनों को इलेक्ट्रिक इंजन से चलाने की तैयारियों में जुट गया है।

less than 1 minute read
Sep 02, 2023
बीकानेर से जल्द दौड़ेगी दो और इलेक्ट्रिक ट्रेन

पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन बीकानेर से शुरू होने के साथ ही अब ओर भी ट्रेन चलाने की कवायद शुरू हो गई। इसको लेकर रेलवे भी जल्द से जल्द सभी ट्रेनों को इलेक्ट्रिक इंजन से चलाने की तैयारियों में जुट गया है। एक ट्रेन शुरू होने के बाद अब बीकानेर मंडल की ओर से दो ओर ट्रेनों को इलेक्ट्रिक इंजन से चलाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया। इसकी सहमति मिलने के बाद इनका भी संचालन शुरू हो जाएगा। जानकारी के अनुसार बीकानेर-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस और बीकानेर-हावड़ा ट्रेन को इलेक्ट्रिक इंजन से चलाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है। उम्मीद की जा रही है कि अगले सप्ताह तक इनमें से एक ओर ट्रेन का संचालन इलेक्ट्रिक इंजन से होना शुरू हो जाएगा। अधिकारियों के अनुसार बीकानेर मंडल में करीब 292 रेल किमी तक बचा हुआ विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद सभी ट्रेनों का संचालन इलेक्ट्रिक इंजन से शुरू किया जाएगा।

बीकानेर से लालगढ़ तक 9 रेल किमी काम बाकी

उतर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में इस साल विद्युतीकरण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक 1488 रेल किलोमीटर तक विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है। वहीं बचा हुआ 292 किमी तक बचा हुआ काम चल रहा है। इनमें बीकानेर से लालगढ़ तक 9 रेल किमी, श्रीगंगानगर से गजसिंहपुर सेक्शन तक 67 रेल किमी, सूरतगढ़ (सरूपसर) से अनूपगढ़ सेक्शन तक 58 रेल किमी तथा लालगढ़ से नोखड़ा व फलौदी सेक्शन तक 158 रेल किमी का कार्य बाकी है। काम पूरा होने के बाद बीकानेर मंडल के सभी रेल मार्गों पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनें संचालित होंगी।

Published on:
02 Sept 2023 07:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर