
- बीछवाल थाने में मामला दर्ज
बीकानेर. बीकानेर केन्द्रीय कारागार में धूम्रपान सामग्री फेंकते दो युवकों को पकड़ा गया है। आरोपियों ने जेल में जर्दा के पैकेट बना कर फेंके थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला जेल प्रशासन की ओर से दर्ज कराया गया है। बीछवाल पुलिस के अनुसार, जोधपुर के कलराबा बेरा निवासी सागर पुत्र बनवारी एवं रामपुरा मालसिंह की सिढ़ निवासी रमेश पुत्र सुखराम ने गुरुवार शाम को जर्दा के दो पैकेट जेल की मुख्य दीवार से अंदर फेंके। पैकेट में 100-100 ग्राम जर्दा था। आरोपियों को पैकेट फेंकते आरएसी के जवान ने देख लिया और मौके पर ही दबोच लिया। आरोपियों ने जेल अधिकारियों को पूछताछ में बताया कि बीकानेर जेल में एक बंदी सिरसा के धिंगताणिया निवासी धनपत पुत्र रामेश्वर से मिलने आए थे। जेल में उनका दोस्त संदीप पुत्र रामेश्वर भी बंद है। जर्दा के पैकेट दोस्त संदीप के लिए फेंके थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीकानेर. बीकानेर केन्द्रीय कारागार में बंदियों के दो गुट भिड़ने के बाद जेल प्रशासन ने सख्ती बरती है। दोनों गुटाें के बंदियों को पाबंद किया गया है। वहीं झगड़े की रिपोर्ट जेल मुख्यालय भिजवाई गई है। कारापाल सूरज सोनी ने बताया कि बंदी रामस्वरूप निम्बडिया एवं बंदी रमेश व उमेश सहित सात बंदियों को पाबंद कराया गया है, जिन्हें अलग-अलग बैरकों में रखा है। बैरकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बंदियों की ओर दी गई रिपोर्ट बीछवाल थाने भिजवा दी है। जेल प्रशासन की ओर से मामला दर्जजेल प्रशासन की ओर से प्रहरी मातादीन ने बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार को बंदी रामस्वरूप निम्बडिया, कालू भार्गव, विजय गोदारा व विष्णु न्यायालय में पेशी के बाद वापस जेल में आए थे। बंदी उमेश, रमेश, नितेश, विकास, सुफियान, शिवराज, गोविंद, गोपाल वहां खड़े थे, तब उक्त बंदियों ने उन पर हमला कर दिया।
Published on:
08 Mar 2025 09:23 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
