...गीली निकली मटकी, सामान्य रहेगा मानसून, मौसम की अनोखी भविष्यवाणी

जमींदोज मटकी से जमाना और बारिश का अनुमान लगाने वाले लोगों का मानना है कि इस बार जमाना सामान्य रहेगा। बारिश सामान्य रहने का अनुमान लगाया गया है। लोगों की इस परंपरा पर अपनी आस्था और श्रद्धा है।

बीकानेर

Updated: March 09, 2023 02:23:41 am

बीकानेर. शहर में इस बार बारिश के सामान्य रहने की संभावना व्यक्त की गई है। होलिका दहन के स्थल पर एक साल जमींदोज रही मटकी को जब बाहर निकाला गया, तो वह महज गीली निकली। मटकी के अंदर पानी नहीं था। जमींदोज मटकी से जमाना और बारिश का अनुमान लगाने वाले लोगों का मानना है कि इस बार जमाना सामान्य रहेगा। बारिश सामान्य रहने का अनुमान लगाया गया है। लोगों की इस परंपरा पर अपनी आस्था और श्रद्धा है।

...गीली निकली मटकी, सामान्य रहेगा मानसून, मौसम की अनोखी भविष्यवाणी

दशकों से चल रही परंपरा

गंगाशहर में चांदमल बाग क्षेत्र में खारिया कुआं के पास दशकों से यह परंपरा चल रही है। इस परंपरा से जुड़े विनोद ओझा के अनुसार होलिका दहन के दिन पिछले साल मिट्टी में दबाकर रखी गई मटकी को बाहर निकालते हैं व नई मटकी में पानी भर कर उसे पूजा-अर्चना के बाद करीब पांच फीट गड्ढा खोद कर उसमें दबा देते हैं। एक साल तक जमींदोज रही मटकी को बाहर निकालने पर उसमें रहने वाले पानी, मटकी के गीली रहने और मटकी के सूखी रहने पर जमाने व बारिश का अनुमान लगाया जाता है। मटकी में पानी रहने पर अच्छी बारिश, गीली रहने पर सामान्य बारिश और मटकी सूखी रहने पर अकाल पड़ने का अनुमान लगाया जाता है।

सामान्य रहेगा जमाना

मटकी को बाहर निकालने के दौरान गंगाशहर क्षेत्र के सर्व समाज के लोग मौजूद रहे। क्षेत्र निवासी मालाराम तंवर के अनुसार इस बार मटकी गीली निकली। क्षेत्र निवासी त्रिलोक चन्द भट्ठड़ के अनुसार पंडित मनोज पंचारिया के सानिध्य में नई मटकी का पूजन कर मिट्टी में दबाकर रखा गया। इसे अगले साल होलिका दहन के दिन निकाला जाएगा।

होम /बीकानेर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

नई संसद पर विपक्ष के बायकॉट को लेकर अमित शाह बोले- अपनी-अपनी सोच, हमने सबको बुलायाHate Speech Case: जिस मामले में गई आजम खान की विधायकी, उसमें कोर्ट ने किया बरीED Raid in Delhi: शराब नीति में घोटाले के मामले में ED के 6 जगह छापे, AAP का PM मोदी पर हमलाNitesh Pandey Death : नहीं रहे 'अनुपमा' फेम नितेश पांडे, 51 की उम्र में ली आखिरी सांसRajasthan Politics :  सचिन पायलट के अल्टीमेटम पर हिली दिल्ली, CM अशोक गहलोत के साथ बुलाई बैठककेरल में दिल दहला देने वाला मामला: एक परिवार के पांच लोगों की मौत, फंदे पर लटके मिले शवदुनिया के सबसे अमीर आदमी बर्नार्ड आरनॉल्ट को एक ही दिन में हुआ 92 हज़ार करोड़ से ज़्यादा का नुकसान, जानिए वजहजम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में खाई में गिरी गाड़ी, 7 लोगों की दर्दनाक मौत
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.