- विद्या संबल योजना: सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों पर हजारों शिक्षकों ने किए आवेदन- डिग्रियों का पुलिंदा भी कराया जमा, घंटों के हिसाब से मिलेगा मानदेय
न तो संविदा की नौकरी और न ही स्थाई सरकारी नौकरी। सिर्फ घंटों के हिसाब से शिक्षक को मानदेय का भुगतान मिलेगा। विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी के इन पदों पर शिक्षक लगने के लिए जमा हुए आवेदनों ने बेरोजगारी की विकरालता को फिर सामने ला दिया। कई सरकारी स्कूलों में गेस्ट फैकल्टी के लिए रिक्त एक-एक पद पर ही एक हजार से अधिक आवेदन जमा हो गए। स्पर्द्धा का आलम यह है कि बीएड की डिग्री के साथ एमएड और अन्य शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज भी जमा करवाए गए हैं। यह हालात तब हैं, जब सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि शिक्षकों की स्थाई भर्ती होने पर इन प्रति घंटा की दर पर रखे शिक्षकों को घर भेज दिया जाएगा।
तीन स्कूलों में हजार के करीब आवेदन
आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि के दिन जब पत्रिका ने शहरी क्षेत्र के तीन स्कूलों में जाकर हकीकत जानी, तो बेरोजगारों का मेला सा नजर आया। शहरी स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पद बहुत कम हैं। शिक्षा विभाग से जारी हो रही तबादला सूचियाें में शहरी क्षेत्र के अधिकांश रिक्त पद भर गए हैं। फिर भी जिन-जिन स्कूलों में इक्का-दुक्का पद रिक्त हैं, वहां जॉब के लिए शिक्षकों में होड़ मची दिखी। इन स्कूलों की पड़ताल में सामने आया कि एसएसटी जैसे विषय के एक-एक रिक्त पद के विरुद्ध करीब एक-एक हजार से अधिक शिक्षकों ने आवेदन जमा कराए हैं। स्कूल का नियमित स्टाफ भी यह संख्या देखकर हैरान रह गया।
शहरी क्षेत्र में रुझान ज्यादा
गेस्ट फैकल्टी से शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के स्कूलों में रिक्त पदों पर अस्थाई व्यवस्था के तहत शिक्षक रखे जाने हैं, परन्तु ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले शहरी क्षेत्र के स्कूलों में आवेदन ज्यादा जमा हुए हैं। रिक्त पदों और आवेदन से लेकर चयन तक की पूरी प्रक्रिया संस्था प्रधान के स्तर पर होनी है। ऐसे में शिक्षा निदेशालय के पास अभी पूरे प्रदेश में गेस्ट फैकल्टी के लिए जमा आवेदनों की संख्या नहीं है। बीकानेर में कोचराें का चौक व उस्ता बारी के बाहर पांच नंबर स्कूल तथा महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आवदेनों की संख्या सर्वाधिक है।
डिग्रियों का पुलिंदा
गेस्ट फैकल्टी के तहत फस्ट व सैकंड ग्रेड आदि पदों के लिए बीएड की डिग्री पर्याप्त है। साथ में स्नातक-स्नातकोत्तर की डिग्री या अंक तालिका की फोटो प्रति देनी है। इस आधार पर 75 और 25 प्रतिशत अंक जाेड़े जाएंगे। कई जगहों पर आवेदकों ने पीएचडी, नेट-स्लेट की योग्यता के दस्तावेज तथा अन्य डिग्रियों का पुलिंदा भी जमा करा दिया है।
इन पदों पर भर्ती
गेस्ट फैकल्टी में विभिन्न विषयों के व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक लेवल प्रथम और िद्वतीय, प्रयोगशाला सहायक तथा शारीरिक शिक्षकों को रखा जाना है।
यह मिलेगा प्रति घंटा मानदेय
अध्यापक लेवल प्रथम और िद्वतीय के लिए प्रति घंटा 300 रुपए, वरिष्ठ अध्यापक के लिए 350 रुपए, व्याख्याता 400, प्रयोगशाला सहायक और शारीरिक शिक्षा शिक्षक के लिए 300-300 रुपए प्रति घंटा मानदेय दिया जाएगा। इसमें भी महीने के अधिकतम मानदेय की सीमा है। जिसके हिसाब से रोजाना करीब ढाई-तीन घंटे का ही अधिकतम भुगतान मिल पाएगा।
आज होगी सूची प्रकाशित
स्कूलों में प्राप्त आवेदनों के जमा होने के बाद अब बुधवार को सूची प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद 11 नवंबर को पात्रता की जांच होगी और अस्थाई वरीयता सूची प्रकाशित की जाएगी।