Rajasthan Viral Video : राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच एक शख्स तेजी से वायरल हैं जो एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं। दरअसल, बीकानेर के रहने वाले इस ऑटो ड्राइवर ने अपने ऑटो रिक्शा में कूलर लगा दी है ताकि यात्रियों को बीकानेर में पड़ रही गर्मी से कुछ समय के लिए राहत दिया जा सके। उन्होंने बताया है कि ऑटो रिक्शा में कूलर लगाने का उनका एकमात्र उदेश्य यात्रियों को इस भीषण गर्मी से कुछ समय के लिए राहत दिलाना है। उनका कहना है कि राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। इसलिए मेरी प्रयास है कि जब कोई यात्री उनके ऑटो में आए तो उन्हें कुछ समय के लिए गर्मी से राहत दिला सकूं। ऑटो ड्राइवर बताते हैं कि वह हमेशा ठंडे पानी का बोतल रखते हैं और जरूरतमंद को पानी पिलाते हैं। साधारण से ऑटो ड्राईवर का यह प्रयास इंटरनेट पर तेजी से वायरल है।