Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदला मौसम, छाया सीजन का पहला कोहरा

कोहरे के कारण राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। सुबह करीब 11 बजे तक कोहरा छाया रहा। कोहरे से पहले ही दिन हुए सड़क हादसों को देखते हुएपुलिस ने आमजन से अपील की है।

less than 1 minute read
Google source verification
छाया सीजन का पहला कोहरा

छाया सीजन का पहला कोहरा

बीकानेर के महाजन कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में रविवार सुबह सीजन का पहला घना कोहरा छाने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। कोहरे के कारण पहले ही दिन सड़क पर कई हादसे हुए। लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई। क्षेत्र में कोहरा इतना घना था कि महज दो फीट दूर वस्तु भी दिखाई नहीं दे रही थी। कोहरे के कारण राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। सुबह करीब 11 बजे तक कोहरा छाया रहा। कोहरे से पहले ही दिन हुए सड़क हादसों को देखते हुएपुलिस ने आमजन से अपील की है। थाना प्रभारी कश्यप सिंह ने वाहन चालकों व आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोहरे में वाहनों को सड़क से दूर खड़ा कर देना चाहिए।

कोहरे में सफर करने से बचना चाहिए। कोहरे के साथ ही सर्दी का असर बढ़ गया है। वहीं भेड़ बकरियों में भी रोग बढ़ने की आशंका बन गई है। वहीं छतरगढ़ क्षेत्र में कोहरे के चलते राजमार्ग 911 पर रविवार सुबह कई वाहन आपस में भिड़ गए। छतरगढ़-अनूपगढ़ सड़क पर खारवाली गांव के समीप तीन वाहन एक दूसरे से टकरा गए। हालांकि हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हेड कांस्टेबल रामस्वरूप बिश्नोई ने मौके पर पहुंच कर घायल को प्राथमिक उपचार के लिए एम्बुलेंस से छतरगढ़ सरकारी अस्पताल पहुंचाया।