
storm
बीकानेर . गर्मी के तेवर नरम नहीं पड़ रहे हैं, बल्कि पारा उछलता ही जा रही है। नौतपा के छठे दिन गुरुवार को भी मरुनगरी तपती रही। चिलचिलाती धूप के साथ दिनभर लू के थपेड़ों से शहरवासी बेहाल रहे। हालात यह थे कि दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। भीषण गर्मी के चलते लोग दोपहर में घरों में रहे।
शाम पांच बजे बाद लोग घरों से निकलने शुरू हुए। शहर का अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने आगामी दो दिन में आंधी व बारिश होने की संभावना जताई है। बुधवार शाम को जहां आंधी से तापमान में दस डिग्री की गिरावट आई थी, वहीं गुरुवार को फिर से तापमान में ११ डिग्री बढ़ गया।
कई इलाकों में पेयजल किल्लत
नहरबंदी खुलने के बाद भी कई मोहल्लों व क्षेत्रों से पेयजल किल्लत की शिकायतें आ रही हैं। लोगों का आरोप है कि घरों में पर्याप्त पानी नहीं आ रहा है। भीषण गर्मी में पानी का संकट भी झेलना पड़ रहा है। मजबूरी में महंगे दामों में टैंकर से पानी खरीदना पड़ रहा है।
कई स्थानों पर प्रेशर को लेकर समस्या है, तो कई स्थानों पर अब भी पानी की नियमित आपूर्ति नहीं हो रही है। इससे लोगों में रोष है और वे धरना देकर प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को करणीसिंह स्टेडियम हैड वक्र्स पर रखरखाव के कारण गिन्नाणी, सार्दुल कॉलोनी, हनुमान हत्था, इंद्रा कॉलोनी, भुट्टों का बास, कुचीलपुरा, पीबीएम अस्पताल में जलापूर्ति बाधित रही।
पानी के लिए गुहार
उदयरामसर गांव में लंबे समय से पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से लोगों में रोष है। भाजपा देहात अजा प्रकोष्ठ के सचिव मोतीराम पन्नू ने गुरुवार को अधीक्षण अभियंता को एक ज्ञापन दिया। इसमें आरोप लगाया कि मुख्य लाइन में अवैध कनेक्शन होने से घरों तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा है। सहायक अभियंता को समस्या बताई, लेकिन सुधार नहीं हुआ।
बांद्रा-हिसार ट्रेन में अति.एसी कोच
गर्मी की छुट्टियों में लंबी दूरी की ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के चलते रेलवे अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच लगा रहा है। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अभय शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 22915/22916 बांद्रा टर्मिनस-हिसार-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस में बांद्रा से चार से 25 जून तक और हिसार से पांच से 30 जून तक एक सैकंड श्रेणी एसी कोच की अस्थायी बढ़ोतरी की गई हैं।
इससे सूरत, बड़ोदरा, अहमदाबाद, आबूरोड, जोधपुर , मेड़तारोड, रतनगढ़, सादुलपुर एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में 46 बर्थ अधिक उपलब्ध होंगी।
लालगढ़-रामदेवरा ट्रेन का समय बदला जाए
बाबा रामदेव रेल यात्री सलाहकार सेवा समिति ने लालगढ़ से सुबह 7:20 चलने वाली लालगढ़-रामदेवरा ट्रेन (14704) का समय बदलने की मांग की है। समिति के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा कि इस ट्रेन को 20 मिनट पहले सात बजे चलाई जाई तो फलौदी में होने वाले अनावश्यक विलम्ब से बचा जा सकेगा। साथ ही आने और जाने वाली टे्रनों का किराया एक्सप्रेस की बजाय सवारी ट्रेन की दर से लिया जाना चाहिए।
इसके अलावा बीकानेर से रामदेवरा के बीच में एक सवारी ट्रेन का नियमित संचालन भी किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में रूपकिशोर पुरोहित, जतन सिंह भाटी, विजय ङ्क्षसह चौहान, ऋषि शर्मा, जतनसिंह, हनुमंत राज शर्मा, तेजसिंह आदि शामिल थे।

Published on:
01 Jun 2018 09:53 am

बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
