14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Monsoon 2024: किसानों के लिए खुशखबर, इस जिले में कल होगी मानसून की जबरदस्त एंट्री

Rajasthan Monsoon Update : मानसून का इंतजार कर रहे बीकाणावासियों एवं किसानों के लिए खुशखबर है। जिले में तीन जुलाई को मानसून के प्रवेश करने की संभावना है।

2 min read
Google source verification

Rajasthan Monsoon Update : मानसून का इंतजार कर रहे बीकाणावासियों एवं किसानों के लिए खुशखबर है। जिले में तीन जुलाई को मानसून के प्रवेश करने की संभावना है। इसके अगले दिन यानी चार को बरसात होने के आसार हैं। जिले में बारिश का सिलसिला 6 जुलाई तक रहने की संभावना रहेगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि जुलाई के तीसरे सप्ताह बरसात का दौर कमजोर रहेगा। इसके बाद एक बार फिर बारिश की उम्मीद बनी रहेगी। कुल मिला कर जुलाई माह में रुक-रुक कर बरसात की संभावना निरंतर बनी रहेगी। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि पश्चिमी राजस्थान के कुछ गांवों में 15 से 20 प्रतिशत तक बारिश में असमानता भी हो सकती है। फिर भी जुलाई में मानसून किसानों को नाराज नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री जन आवास योजना का ड्राफ्ट जारी, भजनलाल सरकार करेगी बड़े बदलाव

उधर, सोमवार को मौसम ने दिन भर लोगों को परेशान किए रखा। हालांकि सुबह ठंडी हवा चलने से मौसम सुहावना लग रहा था, लेकिन बाद में धूप तेज निकलने के कारण ठंडी हवा लू में बदल गई और उमस से बुरा हाल हो गया। हालांकि शाम को आकाश में बादलों के आने से एक बार बरसात का मौसम भी बना, लेकिन अचानक आई आंधी के कारण बरसात की उम्मीद धूमिल हो गई। हालांकि शहर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने के समाचार है, लेकिन अन्य हिस्सों में सूखा ही रहा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में मानसून की जबरदस्त एंट्री, कल से 3 दिन तक होगी भारी बारिश, IMD का अलर्ट

मौसम विभाग बोला… समय पर आ रहा है मानसून
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक इस बार समय पर मानसून आने की संभावना है। इस माह के पहले एवं दूसरे सप्ताह में अच्छी बरसात होने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन तीसरा सप्ताह कमजोर रहने की संभावना है। बरसात के बाद उमस से राहत मिल सकती है। शर्मा ने बताया कि इस बार राज्य भर में मानसून नाराज नहीं करेगा। पश्चिम राजस्थान के कुछ इलाकों में मानसून मजबूत है। फिर भी 15 से 20 प्रतिशत तक बारिश से असमानता देखी जा सकेगी। तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला है। सोमवार को अधिकतम तापमान 41 डि.से. दर्ज किया गया। जबकि रविवार को 40 डिग्री था। वहीं न्यूनतम तापमान में 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि एक दिन पहले 29 डिग्री सेल्सियस था।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग